Entertainment News

Pramod Premi Yadav और Mani Bhattacharya ने किया 5वीं शादी, बसाया “घर संसार” वाराणसी में

प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य ने किया 5वीं शादी, बसाया "घर संसार" वाराणसी में
प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य ने किया 5वीं शादी, बसाया "घर संसार" वाराणसी में

प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य ने किया 5वीं शादी, बसाया “घर संसार” वाराणसी में

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, नीचे तो सिर्फ मिलान होता है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियां कभी भी किसी से साथ बन जाती है और शादी-विवाह भी टुकड़े-टुकड़े में होता है. जी हाँ! ऐसा ही कुछ देखने को मिला है भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य के बीच में, उन्होंने जितनी फिल्में एक साथ की है, उतनी शादी भी की है और अब प्रमोद प्रेमी और मणि भट्टाचार्य ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने 5वीं शादी कर लिया है. यानि उन दोनों सितारों ने शुभ मंगल घड़ी में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर, सात फेरे लेकर विवाह कर लिया है. यह उन दोनों ने अपने फ़िल्मी सफर में एक दूसरे से पांचवीं बार शादी किया है. जिसकी तस्वीर सामने आई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

आपको बता दें कि प्रमोद प्रेमी और मणि भट्टाचार्य की शादी तो असली हुई हैं किंतु फिल्म की शूटिंग के एक दृश्य के डिमांड पर. मगर यह शादी असली शादी से कम भी नहीं लग रही है. दोनों सितारे शादी के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं. उन्हें काफी बधाईयाँ भी मिल रही है.

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी इला पांडेय की होम प्रोडक्शन आर्यावर्त मीडिया क्रिएशन बैनर के तले यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, मिष्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य स्टारर भोजपुरी फिल्म “घर संसार” की शूटिंग वाराणसी में की गई है. इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं. वे इस फिल्म में एक अलग तेवर में नजर आने वाले हैं. फिल्म की हीरोईन मणि भट्टाचार्य और प्रीति मौर्य हैं. फिल्म में हीरो हिरोईन की लाजवाब केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक फिल्म बनाई जा रही है. अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री इला पांडेय इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म घर संसार की प्रोड्यूसर इला पांडेय हैं. टैलेंटेड डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं. फिल्म की कथा स्व. असलम शेख, पटकथा इश्तियाक शेख बंटी, संवाद दिलीप कुमार रावत ने लिखा है. फ़िल्म के संगीतकार साजन मिश्रा, अजय त्रिपाठी हैं. डीओपी सुमित सचदेवा, डांस मास्टर सोनू, आर्ट डायरेक्टर शशि, प्रोडक्शन मैनजर सचिन कश्यप, प्रोडक्शन कंट्रोलर मोहित अग्रवाल, संजय कुमार यादव हैं. वेशभूषा सृष्टि आर्ट डिज़ाइनर का है. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, आरआरजे मीडिया हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य, इला पांडेय, राकेश बाबू, संतोष श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, सचिन श्रीवास्तव, विद्या सिंह, अपर्णा गिरी, बाल कलाकार आर्यन बाबू आदि हैं.

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment