Entertainment News

Pramod Premi Yadav के साथ Shashank Munna Tufani की Bhojpuri Cinema में जोरदार Entry , Bolo Garv Se Vande Mataram का Firstlook हुआ लांच

प्रमोद प्रेमी यादव के साथ शशांक मुन्ना तूफानी की भोजपुरी सिनेमा में जोरदार एंट्री , बोलो गर्व से वंदेमातरम का फर्स्ट लुक हुआ लांच
प्रमोद प्रेमी यादव के साथ शशांक मुन्ना तूफानी की भोजपुरी सिनेमा में जोरदार एंट्री , बोलो गर्व से वंदेमातरम का फर्स्ट लुक हुआ लांच

प्रमोद प्रेमी यादव के साथ शशांक मुन्ना तूफानी की भोजपुरी सिनेमा में जोरदार एंट्री , बोलो गर्व से  वंदेमातरम का फर्स्ट लुक हुआ लांच

कड़ा संघर्ष, कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत अपनी फिल्मी मंजिल में मुकम्मल स्थान बना रहे सशक्त अभिनेता शशांक मुन्ना तूफानी भोजपुरी सिनेमा में जोरदार एंट्री कर रहे हैं। जी हां, भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ शशांक मुन्ना तूफानी पहली बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो पदार्पण कर रहे हैं। स्वीट लीची एंटरटेनमेंट और एसआरके म्यूजिक फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म बोलो गर्व से  वंदेमातरम का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में आउट किया गया है, जोकि बहुत ही शानदार लग रहा है। फिल्म के पोस्टर में एक तरफ प्रमोद प्रेमी यादव गुस्से में नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ शशांक मुन्ना तूफानी खामोश दिख रहे हैं। बीच में एक हथकड़ी नजर आ रही है। वहीं पोस्टर में खलनायक उमेश सिंह एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। फ़िल्म की नायिका कनक पांडेय आकर्षक लुक में नजर आ रहीं हैं।

कुल मिलाकर यह पोस्टर काफी शानदार बनाया गया है। फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक चंदन चौधरी हैं। यह निर्माता अनमोल सिंह, राकेश कुमार व अजय गुप्ता हैं। फ़िल्म के लेखक आर. चंदन चौधरी हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, विनय विनायक हैं। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, श्याम बिहारी, मुसाफिर जौनपुरी व विनय निर्मल हैं। छायांकन अजय चौहान व एम आले, संकलन राजेश शाह, मारधाड़ दीपक, नृत्य विवेक थापा, कला डीएन मौर्या का है। प्रोडक्शन मैनेजर रूप नारायण, उमाकुमार कुशवाहा हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो में किया गया है। मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, शशांक मुन्ना तूफानी, कनक पांडेय, कृति पाठक, उमेश सिंह, सुनील दत्त पांडेय, हरेराम आदि हैं।


उल्लेखनीय है कि बतौर हीरो लांच हो रहे शशांक मुन्ना तूफानी पहली बार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। हालांकि शशांक ने इससे पहले कई सीरियल और अल्बम में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। गौरतलब है कि शशांक मुन्ना नेपाल के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। बचपन से ही अभिनय में रुचि होने की वजह से शशांक आज अपनी मंजिल पाने में कामयाब हुए हैं। शशांक मुन्ना तूफानी ने सवाल के जवाब में बताया कि गाँव से मुंबई तक का सफर काफी कष्टपूर्ण रहा है। लेकिन कहते है न कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती है, इसलिए मैंने मेहनत करना नही छोड़ा और चुनौतियों से लड़ता रहा। जिसका परिणाम इस फ़िल्म में मुझे प्रमोद प्रेमी जी के साथ काम करने का मौका मिला। इसके अलावा मेरी दो और  फ़िल्में है, जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से रुकी हुई है। जल्द ही दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी, जिसमें मैं अपना बेस्ट से बेस्ट दूंगा ताकि आप सभी दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मुझे मिलता रहे।