Entertainment News

प्रसून यादव को मिला फिल्म “Muqaddar Ka Sikandar” के लिए Best Choreographer का ग्रीन सिनेमा अवार्ड

प्रसून यादव को मिला फिल्म "Muqaddar Ka Sikandar" के लिए Best Choreographer का ग्रीन सिनेमा अवार्ड
प्रसून यादव को मिला फिल्म "Muqaddar Ka Sikandar" के लिए Best Choreographer का ग्रीन सिनेमा अवार्ड

प्रसून यादव को मिला फिल्म “मुकद्दर का सिकन्दर” के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड

भोजपुरी सिनेमा के विख्यात डांस डायरेक्टर प्रसून यादव को फिल्म “मुकद्दर का सिकन्दर” के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें मुंबई में आयोजित एक शानदार समारोह में दिया गया। प्रसून यादव यह ट्राफी जीत कर बेहद खुश और उत्साहित हुए। उन्होंने इस ट्रॉफी को चूमते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए अपने फैन्स, भोजपुरिया दर्शकों को दिल से शुक्रिया अदा किया और साथ ही ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर के गानों और डांस को काफी पसंद किया गया था और इसी को देखते हुए प्रसून यादव को बेस्ट कोरियोग्राफर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड दिया गया। प्रसून यादव को फोन और मैसेज करने के साथ साथ लोग सोशल मीडिया पर भी खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं और उन्होंने सबों का शुक्रिया अदा किया है।

एसके फिल्‍म्‍स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने काम किया है। एंग्री यंगमैन शमीम खान भी इस फिल्म में एक सशक्त भूमिका मे हैं. सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर के निर्माता वसीम खान हैं. फुल एंटरटेनमेंट करने वाली इस फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं.