प्रेम सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ का फर्स्ट लुक आउट
——————————————————————————-
हिमांशी फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ का फर्स्ट लुक आउट हो चूका है ! फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ के पोस्टर पर अभिनेता प्रेम सिंह के हाथ में छड़ी और आँख में चस्मा हीरोइन श्रुती राव के हाथ पकड़कर अंधे के किरदार में बहुत खूबसूरत पोस्टर लग रहा है ! इस फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ का पोस्ट – प्रोडक्शन का काम मुंबई के प्राइम 7 स्टूडियो में जोर – शोर से चल रहा है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के खूबसूरत जगहों में की गई है। फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ में अभिनेता प्रेम सिंह और श्रुती राव की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की निर्देशक अजय कुमार झा एक सुलझे हुए निर्देश है उन के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा उन के काम करने का तरीका देखकर ऐसा लगता है की हमेसा उन की फिल्मो में मै ही नजरआऊ !
फिल्म ‘प्यार पहली बार हुआ ‘ पारिवारिक ,कॉमेडी ,एक्शन और रोमांस से भरपूर एक बेहतरीन स्टोरी वाली फिल्म है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो सभी दर्शको को ध्यान में रख कर तैयार किया है संगीत निर्देशक छोटे बाबा और सावन कुमार ने ! फिल्म के निर्माता एस एन सिंह ,निर्देशक अजय कुमार झा ,लेखक शमशेर सेन -, गीत प्यारे लाल यादव ,पिंटू गिरी ,बलिस्टर बेहद व रीना नूपुर ,छायांकन मनोज सिंह पटेल ,फाइट दिनेश यादव ,एडिटर संतोष हरावडे,डांस मास्टर अशोक माइती ,कला राम दुलार और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है – प्रेम सिंह ,श्रुती राव ,अमित शुक्ला,अयाज़ खान,संजय वर्मा ,प्रेम दुबे ,सी पी भट्ट,विद्या सिंह ,अखिलेश यादव ,आर के गोस्वामी ,विवेक मासून, गोलू बेदर्दी रवि तिवारी आदि नजर आयेंगे।
Add Comment