Entertainment News

प्यार तो होना ही था की शूटिंग 8 जनवरी से होगी शुरू 

प्यार तो होना ही था की शूटिंग 8 जनवरी से होगी शुरू 

 युवा दिलों की धड़कन युवासुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग 8 जनवरी से रमणीय स्थलों पर शुरू की जाएगी। इस फिल्म में एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू और नायिका यामिनी सिंह की सुरपहिट तिकड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा इस फिल्म क निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं।
फिल्म के निर्माता काफी सुलझे हुए मेकर हैं, वे भोजपुरी सिनेमा को स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन का ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। केंद्रीय भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू और बिंदास गर्ल यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी  दर्शकों को खूब लुभाएगी। ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म प्यार तो होना ही था के निर्माता अमित हिंडोचा हैं।
निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। लेखक एस के चौहान हैं। संगीतकार ओम झा हैं। छायांकन जगविंदर सिंह, मारधाड़ दिनेश यादव का है। ई.पी. दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव, निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा है। मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा आदि हैं।