राहुल शर्मा जी-जान से कर रहे हैं ‘डार्लिंग’ का प्रोमोशन, सिनेमाहॉल पर टिकट काटकर कर दिया दर्शकों को सरप्राइज
राहुल शर्मा का चला जादू उत्तर प्रदेश, बिहार के बाद मुंबई में भी, सिनेमाहाल पर अपने हाथ से काटा टिकट
‘डार्लिंग’ के प्रोमोशन में क्या नहीं कर रहे हैं राहुल शर्मा, सुपर सिनेमा टॉकीज में टिकट काटकर किया दर्शकों को सरप्राइज
बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करके राहुल शर्मा अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ के प्रोमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं। वे फिल्म के प्रमोशन में क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। वे दर्शकों के बीच अचानक पहुँचकर उन्हें सरप्राइज कर रहे हैं और उनके बीच डांस मस्ती करके खूब इंज्वॉय कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार के बाद मुंबई के सिनेमाहॉल पर भी दर्शकों के बीच पहुंचकर वे दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल शर्मा मुंबई में डार्लिंग के प्रमोशन के दौरान सुपर सिनेमा टॉकीज के टिकट काउंटर पर बैठकर पर टिकट काटते हुए दिखे हैं। टिकट लेने गए दर्शक अचानक टिकट विंडो पर राहुल शर्मा को देखकर आश्चर्यचकित हो गए और फिर उनके हाथ से टिकट लेकर काफी खुश भी हुए। बाहर आने पर उनके साथ दर्शकों ने सेल्फी लेने की और हाथ मिलाने की होड़ मची हुई थी। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच राहुल नाचते-झूमते दिखे, उन्हें अपने बीच पाकर दर्शकों का खुशी का ठिकाना न रहा।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा और भोजपुरी आईकॉन अक्षरा सिंह की सुपर जोड़ी आई फिल्म ‘डार्लिंग’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। अक्षरा सिंह के साथ राहुल शर्मा की फ्रेश जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि ‘मैंने जितना सोचा नहीं था, उससे ज्यादा रिस्पॉन्स देखकर उत्साहित हूँ। यह फिल्म यूथ पर आधारित है और अक्षरा जी बिहार में यूथ को रिप्रजेंट करती हैं। उनके साथ काम करने और सीखने का बहुत मौका मिला। हमारी केमेस्ट्री सबों को पसंद आ रही है। दर्शकों को फिल्म अच्छी लग रहा है। पहली फिल्म में इतना प्यार मिल रहा है। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। ऐसे ही सभी का प्यार, आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे, यही कामना करता हूँ।’
आपको बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘डार्लिंग’ इस वीकेंड रिलीज हुई है और इसके सारे शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म की को-प्रोड्यूसर अनीता शर्मा हैं। फिल्म ‘डार्लिंग’ में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा के साथ शुरुश्ती पाठक, अमित शुक्ला, संजय महानंद, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का खूबसूरत गीत रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और संतोष उत्पाती का है। म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। पीओपी प्रमोद पांडेय हैं। एडिटर कोमल वर्मा हैं। एक्शन दिलीप यादव का है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और संजीव शर्मा ने की है। फिल्म का म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के पास सुरक्षित है।
… [Trackback]
[…] Find More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/rahul-sharma-promoting-darling-wholeheartedly-surprised-the-audience-by-cutting-tickets-at-the-cinema-hall/ […]
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/rahul-sharma-promoting-darling-wholeheartedly-surprised-the-audience-by-cutting-tickets-at-the-cinema-hall/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 83942 additional Information on that Topic: bhojpurimedia.net/rahul-sharma-promoting-darling-wholeheartedly-surprised-the-audience-by-cutting-tickets-at-the-cinema-hall/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: bhojpurimedia.net/rahul-sharma-promoting-darling-wholeheartedly-surprised-the-audience-by-cutting-tickets-at-the-cinema-hall/ […]
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.