Entertainment News

राहुल सिंह हुए रेशमा शेख के प्यार में ‘पागल दीवाना’, फिल्म ‘दिल में सिर्फ तुम हो’ का गाना हुआ रिलीज

Pagal Deewana | दिल में सिर्फ तुम हो | Bhojpuri Song | Rahul Singh, Dev Singh, Reshma Shiekh
Pagal Deewana | दिल में सिर्फ तुम हो | Bhojpuri Song | Rahul Singh, Dev Singh, Reshma Shiekh

राहुल सिंह हुए रेशमा शेख के प्यार में ‘पागल दीवाना’, फिल्म ‘दिल में सिर्फ तुम हो’ का गाना हुआ रिलीज

रैबल हीरो राहुल सिंह और एक्ट्रेस रेशमा  शेख की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘दिल में सिर्फ तुम हो’ का धमाकेदार एक और नया गाना ऑडियंस के बीच आ चुका है। जिसे ‘एवरेस्ट भोजपुरी’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में राहुल सिंह और रेशमा शेख बहुत ही रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। जिसे बहुत ही मनोरम स्थलों पर फिल्माया गया है। यह वीडियो तेज धारा में बहती हुई नदी और उसके किनारे बनी सीढ़ियों पर व नदी के किनारे खेत फसलों के बीच फिल्माया गया है, जोकि देखते ही बन रहा है। फिल्म के वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल सिंह रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं और साड़ी में अपनी अदाओं से रेशमा जलवा बिखेर रहे हैं। राहुल सिंह रेशमा से कहते हैं कि भइलू कच्ची कली, बाटे कमसिन उमर, फूल के डार नियन लचके कमर… इसके जवाब में रेशमा कहती हैं कि ‘ए बाबू धरा ना अईसे अकवार में, अकवार में…’ तो फिर राहुल आगे कहते हैं कि ‘भइली पागल दीवाना, दीवाना दीवाना, गोरी तोहरे प्यार में…’
इस गाने का फिल्मांकन और निर्देशन काबिले तारीफ है। गाने में दोनों स्टार की केमिस्ट्री खूब जम रही है।

लिंकः https://youtube.com/watch?v=rWaRg8Yqwtw&feature=share8

इस गाने को पॉपुलर सिंगर आलोक कुमार और मोनिका राज ने खास शैली में सिंगिंग किया है। गीतकार ओम अलबेला के लिखे गीत को संगीत दिया है संगीतकार सावन कुमार ने।

गौरतलब है कि ब्लू व्रज फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘दिल में सिर्फ तुम हो’ के निर्माता श्रवण प्रसाद गोंड व सह निर्माता अरविंद यादव हैं। निर्देशक दिनेश पाल हैं। लेखक शोएब अंसारी है। मारधाड़ उस्मान अंसारी है। संगीतकार ‘सावन कुमार, रौशन सिंह। डीओपी श्रवण कुमार है। नृत्य जय किशन है। लाईन प्रोड्यूसर निजाम खान है। एडिटिंग प्रियंका वीडियो में हुआ है। फिल्म के मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, रेशमा शेख, देव सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, जागृति शर्मा, निर्मल कुमार, मनोज हिंदुस्तानी आदि हैं।
यह फिल्म लव स्टोरी के साथ साथ एक्शन और पारिवारिक ड्रामा से भरपूर है, जो हर वर्ग के दर्शको को पसंद आएगी। फिल्म के गाने काफी बेहतरीन हैं


Our Latest E-Magazine

Sponsered By