राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले दौलत फिल्म की सुटिँग सम्पन्न हुई
फिल्म दौलत का निर्माण फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा है ज्ञात होगा कि राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म तिरंगा को कई फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयन किया गया है ।फिल्म के निर्माता निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व गुनगुन है वहीं अन्य कलाकार में राजकमल रंजन सिन्हा अभिषेक प्रजापति सौरव गिरि पिंकी और कृश मुकेश है फिल्म की लेखक ऋचा शर्मा है फिल्म दौलत का निर्माण अस्पतालों की कुव्यवस्था पर बनाया गया है
अस्पतालों में दवा तो उपलब्ध हो जाती है मगर गरीब मरीज को भोजन उपलब्ध नहीं होता है फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी बच्ची अपनी बीमार माँ के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूल बेचती है और उसे भोजन के लिए क्या- क्या करना पड़ता हैं। साथ ही माता-पिता के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए। इस बात को भी बखूबी दर्शाया गया है । राहुल वर्मा द्वारा लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है ।
Add Comment