Entertainment News

Raja Priymvad की भूमिका में Vikash Jha

राजा प्रियवंद की भूमिका में विकास झा 
राजा प्रियवंद की भूमिका में विकास झा 
राजा प्रियवंद की भूमिका में विकास झा 
मैथिली के लोकप्रिय गायक विकास झा ने अब भोजपुरी फ़िल्म जगत में बतौर अभिनेता कदम रख दिया है और उनकी पहली फ़िल्म ” आशीर्वाद छठी मईया के 2 ” छठ महापर्व के अवसर पर रिलीज हो रही है । सम क्रिएशन द्वारा बी 4 यू मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनी इस फ़िल्म में वे राजा प्रियबन्द की भूमिका में हैं । पौराणिक कथाओं के अनुसार , छठी मईया की पूजा सर्वप्रथम राजा प्रियबन्द और उनकी पत्नी ने संतान सुख पाने के लिए किया था । फ़िल्म में विकास झा की पत्नी की भूमिका में हैं खुशबु झा । विकास झा ने बताया कि जब निर्माता उदय भगत ने उनसे इस भुमिका को लेकर बात की और कहा कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा चाहते हैं कि वे इस भूमिका को करें तो काफी खुश हुए क्योंकि भूमिका भले ही छोटी थी लेकिन अहम किरदार में थे ।
आपको बता दें कि विकास झा की पहचान एक अच्छे लोकगीत गायक के रूप में हैं । उन्होंने एक मैथिली फ़िल्म में भी बतौर नायक काम किया है । आशीर्वाद छठी मईया के 2 के बाद विकास झा जल्द ही सम क्रिएशन की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगे जिसमे वे सांसद अभिनेता रवि किशन के साथ अभिनय करते दिखेंगे । उल्लेखनीय है कि आशीर्वाद छठी मईया के 2 के निर्माता संदीप सिंह , संतोष मिश्रा , उदय भगत व मनोज कुमार हैं जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । फ़िल्म में विकास झा के साथ रितेश उपाध्याय , अभिलाषा श्री , अमित शूक्ला , श्वेता वर्मा , सी पी भट्ट , वीरेंद्र चौहान आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अरविंद लाल यादव व गीतकार हैं पवन शर्मा व अभिजीत मिश्रा ।