कोरोना पर विजय की ओर एक और अहम कदम- राजीव रंजन
जनता दल (यूनाइटेड) समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता-सह-मुख्यालय प्रभारी राजीव रंजन ने कहा है कि, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देशवासियों ने एकता का परिचय देते हुए रात को नौ बजे पूरे नौ मिनट तक अंधकार पर प्रकाश के विजय के प्रतीक दीपक जलाया, एक खास समय पर इस दीपक जलने के वैज्ञानिक कारणों की वजह से यह कोरोना पर विजय दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
राजीव रंजन ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाऊन जैसे अहम कदम उठाने का स-समय लिया गया निर्णय ही कोरोना पर विजय का मुख्य कारण बनेगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे बड़े देशों की अपेक्षा भारत मे इसका विस्तार काफी धीमा हुआ इसका एकमात्र वजह हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के फलाफल लिए गए निर्णय हैं ।
बिहार के विषय मे श्री रंजन ने कहा कि यहां कोरोना पीड़ितों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है जिसका श्रेय का राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की हर कदम स्वयं की मुस्तैदी को जाता है।
राजीव रंजन ने कहा कि हमारे देश के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, व सफाईकर्मी पूरी जिम्मेवारी के साथ अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा कर रहें हैं, हमें उनके समर्पण को जाया नही जाने देना है, साथ ही श्री रंजन ने यह भी कहा कि अगर हमें अपनी व अपनों की जान प्यारी है तो कोरोना के कहर तक घर मे रहना ही श्रेयस्कर होगा, श्री रंजन ने देशवासियों से लॉकडाउन को सख्ती से पालन की अपील की ।
Add Comment