विपदा की घड़ी में सियासत चमकाने की जगह लोगों की मदद करे विपक्ष: राजीव रंजन
पटना 28 मार्च जनता दल यूनाइटेड (जदयू) समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी जैसी विपदा की घड़ी में उसे सियासत करने की जगह लोगों की मदद करने के लिये आगे आना चाहिये। राजीव रंजन ने कहा कि यह पूरे विश्व के लिए चुनौती का समय है।
बिहार सरकार इस विपदा से लड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री खुद इसकी कमान सभाले हुए है। हमारे अस्पतालों में चिकित्सक दिन- रात इस महामारी का मुकाबला कर रहे है। लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की समस्या न हो इसके इंतजाम किये गए हैं। हेल्पलाईन नंबर काम कर रहे हैं। वही विपक्ष बस सरकार की आलोचना कर अपनी राजनीति चमकाने में जुटा है।
यह समय सियायत का नहीं जनसेवा और जनसरोकार का है। राजीव रंजन ने यह भी कहा कि जदयू का हर प्रकोष्ठ इस वक्त लोगों का हौसला बढ़ाने और मदद करने में जुटा है। विपक्ष को इससे सीख लेनी चाहिये। प्रवासी मजदूरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के खाने रहने के इंतजाम किये गए है। सरकार की संवेदना सबों के साथ है।
Add Comment