Entertainment News

रौब का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

रौब का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न
रौब का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

रौब का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नित नई फ़िल्म के निर्माण की कड़ी में और फ़िल्म का निर्माण जोर शोर बड़े लेबल पर की जाने वाली है। एस आर बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म रौब का मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई में बड़े धूमधाम से किया गया। इस फ़िल्म का निर्देशन मनोज राजभर व श्यामचरण यादव की हिट जोड़ी कर रही है।

फिल्म के निर्माता रमेश विश्वकर्मा हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाने की ठानी है। जिससे सिनेप्रेमियों को मनोरंजन के साथ ही साथ संदेश भी मिले। फिल्म के लेखक भूषण सिंह हैं। छायांकन इजहार खान, नृत्य अर्जुन चौधरी का है। मुख्य भूमिका में बृजेश विश्वकर्मा, रागिनी, आर आर तेजा, संदीप राजभर और शिवोम राणा नजर आने वाले हैं।

Aisi Deewangi | Official Teaser

https://youtu.be/vJ7rY5xb1L8

इस फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला और मुंबई के रमणीय स्थलों पर होने वाली है।
फिल्म के निर्देशक मनोज राजभर ने बताया कि उनके निर्देशन में एक और फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

जिसका नाम कलूटी द ब्लैक ब्यूटी है, जो हिन्दी, अंग्रेजी और भोजपुरी तीन भाषा में बनने वाली है। उस फिल्म के निर्माता मीरा बी राजभर और बलराम राजभर हैं। वह फिल्म मीरा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही है। फ़िल्म के शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है।