News

रेड रती टीम ने हजारो दीप जलाकर दिया एकता का संदेश

रेड रती टीम ने हजारो दीप जलाकर दिया एकता का संदेश

पटना 06 अप्रैल इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की टीम ने हजारो दीप जलाकर कोरोना वायरस के विरूद्ध जंग में एकता का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल रात नौ बजे लोगों ने दीया जलाकर कोरोना वायरस को खत्म करने का संकल्प लिया। राजधानी पटना में भी लोगो ने घड़ी में नौ बजते ही पीएम नरेंद्र मोदी की अपीलानुसार घरों की बत्ती बंद कर दीप जलाये। इसी क्रम में रेड रती की टीम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गर्दनीबाग के भीखाचक मुहल्ला में दीपदान किया।

 

रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल ने कहा कि लोगों ने मिट्टी के दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की टार्च से रोशनी करके ये बता दिया कि इस जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है। दीप जलाने से घर के अंदर सकरात्मक ऊर्जा का वास होता है। नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं और शरीर रोग मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलन से बेहतर परिणाम आएंगे। कोरोना हारेगा। भारत की 130 करोड़ आबादी की ताकत को दुनिया महसूस करेगी।इस अवसर पर जयप्रकाश ,मनोज कुमार ,दीपक कुमार और संजय कुमार भी मौजूद थे।

 

उन्होंने वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए दीया जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही लॉकडाउन पालन करने का संकल्प दुहराया। उन्होने कहा कि प्रकाश से कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश गया है। अब इस महामारी का अंत सुनिश्चित है।