Entertainment Latest News

राइजिंग बिहार सीजन 02 का आडिशन 12 जनवरी को

राइजिंग बिहार सीजन 02 का आडिशन 12 जनवरी को

पटना 04 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित डांस इस्टीच्यूट बूगी बूगी की ओर से आयोजित होने वाले राइजिंग बिहार सीजन 02 का पहला ऑडिशन 12 जनवरी को होगा। राइजिंग बिहार सीजन 02 का आयोजन बूगी बूगी के निदेशक अनिल राज कर रहे हैं। इस शो में डांस ,सिंगिंग ,किड्स फैशन और पेंटिंग से जुड़े प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। अनिल राज ने बताया कि डांसिंग के लिये 12 जनवरी को आडिशन लिये जायेंगे। इसमें सोलो और डयूट डांस तथा ग्रुप डांस की कैटेगरी रखी गयी है। सोलो और डयूट डांस के लिये 300 रूपये तथा ग्रुप डांस के लिये 500 रूपये शुल्क राशि रखी गयी है। ऑडिशन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लिये जायेंगे।

अनिल राज ने बताया कि इसी तरह कराओके सिंगिंग , किड्स फैशन और पेटिंग के लिये 19 जनवरी को आडिशन लिये जायेंगे। इसके लिये मात्र 300 रूपये की राशि रखी गयी है।पेंटिंग के लिये ऑडिशन सुबह 09 बजे से 03 बजे तक जबकि किड्स फैशन और कराओके सिंगिंग के लिये दोपहर एक बजे से पांच बजे तक ऑडिशन लिये जायेंगे। शो में हिस्सा लेने के लिये 9334153470 और 9693062813 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। शो के विजेताओं को जी म्यूजिक की ओर से लांच किया जायेगा।सभी ऑडिशन बूगी बूगी के एस के पुरी ,186 बी ,नियर जी बिहार झारखंड न्यूज ,हरिलाल स्वीटस के बगल में स्थित ब्रांच में आयोजित किये जायेंगे।