Entertainment News

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का गाना ‘काश तुम ओ सनम’

Ritesh Pandey, Madhu Sharma, Yamini Singh's song 'Kaash Tum O Sanam' from the film 'Tu Tu Main Main' released by Worldwide Records
Ritesh Pandey, Madhu Sharma, Yamini Singh's song 'Kaash Tum O Sanam' from the film 'Tu Tu Main Main' released by Worldwide Records

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का गाना ‘काश तुम ओ सनम’

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह के शानदार अभिनय से सजी हुई भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का सैड सांग ‘काश तुम ओ सनम’ रिलीज किया गया है। जिसे फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने में रितेश पांडे, मधु शर्मा और यामिनी सिंह सैड मूड में नजर आ रही हैं। लोकेशन सूखी पहाड़ी के पास पानी से भरे तालाब के किनारे फिल्माया गया है। गाने में यामिनी सिंह मूड में कहती हैं
कि ‘हूँ अनजानी तेरे लिये दिल धड़क रहा है दुबारा, कभी नहीं कुछ भी देखा इस जहाँ में तुमसे प्यारा… ख्वाब सुनहरा सा है, ये नैना सपने सजोते… गर काश तुम ओ सनम मेरे होते…’ उनके इस सैड मूमेंट में रितेश पांडे और मधु शर्मा भी सैड नजर आ रहे हैं। यह सांग देखने व सुनने बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडे और सिंगर खुशबू जैन ने गाया है। इस गीत को लिखा है छोटू यादव ने, जिसे संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।

लिंकः https://youtu.be/3T5uYTLk4JY

उल्लेखनीय है कि रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। यह पूरी फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।

फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ हॉरर होते हुए भी काफी गुदगुदाने वाली है। यह फिल्म देखकर कोई डरेगा नहीं, बल्कि फुल इंटरटेन करेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुडुरी ने गजब का डायरेक्शन किया है और कलाकारों से बहुत ही उत्तम एक्टिंग करवाया है।

जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘तू तू मैं मैं’ निर्मात्री ज्योति देशपांडे, निर्माता समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं। इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।


About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment

Our Latest E-Magazine

Sponsered By