Entertainment News

तीसरे दिन भी रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रिंस राजपूत और इला पांडेय की ‘राम कृष्ण बजरंगी’ को मिला दर्शकों का प्यार

Ritesh Pandey, Rakesh Mishra, Prince Rajput and Ila Pandey's 'Ram Krishna Bajrangi' got love from the audience on the third day as well.
Ritesh Pandey, Rakesh Mishra, Prince Rajput and Ila Pandey's 'Ram Krishna Bajrangi' got love from the audience on the third day as well.

तीसरे दिन भी रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रिंस राजपूत और इला पांडेय की ‘राम कृष्ण बजरंगी’ को मिला दर्शकों का प्यार

फिल्म को सही से रिलीज किया जाए और दर्शकों तक पहुंचाने का सुचारू रूप से कार्य किया जाए तो सिनेमाघरों से दर्शक जरूर जुड़ेंगे और यह बात साबित किया है मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म राम की बजरंगी ने। जी हां! फिल्म निर्मात्री व अभिनेत्री इला पांडेय अथक प्रयास और एक्टर व फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर विमल पांडेय के सहयोग 0से
7 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के अलग अलग सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘राम कृष्ण बजरंगी’ को जहाँ शानदार बम्पर ओपनिंग मिली है, वहीं तीसरे दिन भी सिनेमाघरों में दर्शकों को अच्छी तादात देखने को मिली है। आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई सुपरस्टार रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रिंस सिंह राजपूत, इम्तियाज़ असलम, इला पाण्डेय, पूनम दूबे, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही स्टारर भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी को उत्तर प्रदेश के कई सिनेमाघरों में शानदार सफलता मिल रही है। इस फिल्म को विमल पांडेय एंटरटेनमेंट फ़िल्म वितरक कंपनी ने रिलीज किया है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री से निर्मात्री बनी इला पांडेय इस फिल्म की निर्मात्री हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक इस्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘राम कृष्ण बजरंगी’ सम्पूर्ण पारिवारिक व अश्लीलता से अलग, एक संदेशपरक कहानी से भरपूर है, जिसमें एक संदेश गया है समाज में। इस फिल्म की कथा पटकथा स्व० असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार स्व० धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक स्व० असलम शेख का है। मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डे, राकेश मिश्रा, प्रिंस सिंह राजपूत, इम्तियाज़ असलम, संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, पूनम दूबे, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीणा सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं।


Our Latest E-Magazine

Sponsered By