रूपा मिश्रा जून में तीन हिंदी फिल्मों की शुरू करेंगी शूटिंग, फिल्म ‘पाँच बेटियों’ की शूटिंग किया पूरी
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही सिनेतारिका रूपा मिश्रा हमेशा लीक से हटकर फिल्मों में नजर आती हैं। वे जब भी कोई फ़िल्म करती हैं तो वह बहुत ही बेहतरीन और कमाल की फ़िल्म होती है। इन दिनों वे काफी व्यस्त अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं और बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में रूपा मिश्रा आगामी माह जून में तीन हिंदी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर रूपा मिश्रा बहुत ही उत्साहित हैं। इन फिल्मों में रूपा मिश्रा अलग अलग चैलेंजिंग भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इन फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
गौरतलब है कि रूपा मिश्रा ने अभी हाल ही में बबलू गद्दी के निर्देशन में भोजपुरी फ़िल्म पाँच बेटियों की शूटिंग पूरी किया है। जिसमें उनके हीरो सूरज सम्राट हैं। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म की कहानी नाम के अनुरूप ही दिल छू लेने वाली और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने वाली होगी।
बता दें कि रूपा मिश्रा की बतौर नायिका आने वाली फिल्मों की बहुत लंबी लिस्ट है, जिनमें से कुछ प्रमुख फिल्मों का नाम उल्लेख किया जा रहा है। पाँच बेटियां, छोटे मालिक, धागा प्रीत का, एसपी देवी, स्वर्ग हमारा, ग्रेट भइया जी, जइसन माई वइसन बिटवा, हम हईं दुलहा तोहार, दिल का रिश्ता, भइया शादी कब करोगे, मझधार, भइया जइसन केहू ना, बियाह कटवा, वजह तुम हो, साथ निभाना साथिया, फुल नौटंकी, शादी के चक्कर में आदि बहुत सारी फिल्में आने वाली हैं। उन सभी फिल्मों में रूपा मिश्रा का अलग अलग रूप और अभिनय देखने को मिलेगा।