News Sports

बीसीए संविधान की अवहेलना पर अध्यक्ष की सदस्यता रद्द : संजय

बीसीए संविधान की अवहेलना पर अध्यक्ष की सदस्यता रद्द : संजय

पटना : बिहार क्रिकेट संघ ( बीसीए) के संविधान की अवहेलना करने के कारण बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की सदस्यता स्वतः रद्द हो गयी, इसकी जानकारी बीसीए सचिव संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से अध्यक्ष को दे दी गयी है। सचिव ने सुप्रीम कोर्ट से संविधान में वर्णित धाराओं का विवरण देते हुए बताया की धारा 18 के कंडिका 5 (A) 7 का अवहेलना अध्यक्ष ने किया है।

 

सचिव ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं । उनके निर्देश पर बुलायी गयी आपातकालीन सीओएम गैर कानूनी है। इससे पहले मेरे द्वारा सदस्यों के अनुरोध पर 29 फरवरी को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसके एजेंडे भी प्रकाशित किये जा चुके हैं। वहीं एक वित्तीय वर्ष में दो वार्षिक आमसभा की बैठक बुलाना भी नियम संगत नही है। इसके बाबजूद भी अध्यक्ष ने 31 जनवरी 2020 को एजीएम की बैठक की । जबकि इसके पहले बीसीए की पिछली कमिटी 25 मई 2019 को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया था । आठ माह बाद ही दूसरी बार एजीएम मान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका फ़ोन नहीं लगा ।