Entertainment News

19 जनवरी को रिलीज होंगी ” सर्विस वाली बहुरिया “

"Service Wali Bahuriya" will be released on January 19.
"Service Wali Bahuriya" will be released on January 19.

19 जनवरी को रिलीज होंगी ” सर्विस वाली बहुरिया “

प्रज्ञा फिल्म्स क्रिएशन्स एवं मंगलम फिल्म्स की मंजुल ठाकुर निर्देशित फ़िल्म ” सर्विस वाली बहुरिया ” 19 जनवरी को रिलीज हो रही है. निर्माता रितेश श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम समाप्त हो चुका है. आपको बता दें की निर्माता रितेश श्रीवास्तव, दिनेश मंगल, अपूर्व मैडतिया व मोनिका सिंह की सर्विस वाली बहुरिया के सह निर्माता संजय वासवानी हैँ. फ़िल्म मे आनंद ओझा व काजल राघवनी की जोड़ी है..

इस फिल्म के संगीतकार ओम झा है, जबकि गीतकार अरविंद तिवारी और वीरेंद्र पांडे हैं। फिल्म की कहानी भी अरविंद तिवारी ने ही लिखी है। निर्माता रितेश श्रीवास्तव ने बताया की सर्विस वाली बहुरिया पारिवारिक मूल्यों को स्थापित करने वाली एक मनोरंजक फ़िल्म है. अपने एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता आनंद ओझा इस फ़िल्म मे एक सीधे सादे एक युवक की भूमिका मे हैँ. अपनी इमेज़ को तोड़ते हुए एक सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा की निर्देशक मंजुल ठाकुर भोजपुरी मे एक बड़े नाम है और हर कलाकार उनके साथ काम करना चाहता है और जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो यह उनके लिए ख़ुशी का पल था. आपको बता दें की काजल राघवानी के साथ आनंद ओझा की यह चौथी फ़िल्म है और दोनों की जोड़ी को दर्शक पसंद भी करते हैँ