Entertainment News

Shardiya Navratri के अवसर पर मां दुर्गा सप्तमी भजन संध्या

Shardiya Navratri के अवसर पर मां दुर्गा सप्तमी भजन संध्या
Shardiya Navratri के अवसर पर मां दुर्गा सप्तमी भजन संध्या

शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा सप्तमी भजन संध्या

पटना, 22 अक्टूबर शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की उपासना का त्योहार शारदीय नवरात्र के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के सौजन्य से मां दुर्गा सप्तमी पर भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ,राष्ट्रीय कार्यावाहक अध्यक्ष रागिनी रंजन ,राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र श्रीवास्तव और राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर की देखरेख में कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के सौजन्य से मां दुर्गा सप्तमी पर भजन संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ओम शांति ओम फेम प्रिया मल्लिक को आमंत्रित किया गया है जबकि एकरिंग के तौर पर अखौरी योगेश कुमार शामिल रहेंगे।

कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से 23 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भजन प्रस्तुत करने वाले मुख्य कलाकारों में संपन्नता वरुण, बरनाली विश्वास, श्रेया श्रीवास्तव, अचला श्रीवास्तव, संजना सिन्हा, हैप्पपी श्रीवास्तव, शिखा सिंह राजपूत और पूनम राज को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा चक्रवर्ती कुमार सिंह भोजपुरी गायक,, धीरेंद्र सिन्हा ,समीर, विवेक कुमार ,सोना पंकज, उज्जवल अविनाश, रवि रंजन प्रसाद ,काजल चक्रवर्ती, सुरेश कुमार,जितेन्द्र कुमार, शंकर कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।कला संस्कृति प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डा.नम्रता आनंद, युवा संभाग के अध्यक्ष अभिषेक शंकर, प्रवक्ता अतुल आनंद के मैनेजमेंट में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद सभी कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रसारण वोकल फोर लोकल के द्वारा होगा