Entertainment News

अनुकल्प फिल्म्स नवरत्न अवार्ड से सम्मानित हुए शिवा चौधरी

Shiva Choudhary receives Anukalp Films Navratna Award
Shiva Choudhary receives Anukalp Films Navratna Award

अनुकल्प फिल्म्स नवरत्न अवार्ड से सम्मानित हुए शिवा चौधरी

मुजफ्फरपुर (बिहार) मालीघाट के लाल “डीओपी शिवा चौधरी” जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वषों से डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के कार्य में सक्रिय हैं शिवा ने बॉलीवुड के अनेकों फिल्में जैसे क़िला, गैंग, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों के खिलाड़ी, रिफ्यूजी, कोहराम, एक हिंदुस्तानी, ये दिल मांगे मोर, इत्यादि फिल्मों में बतौर मुख्य सहायक सिनेमेटोग्राफर के रूप में महानायक अमिताभ बच्चन साहब, दिलीप कुमार साहब, प्राण साहब, नायिका रेखा, जूही चावला, रविना टंडन, करीना कपूर, इत्यादि जैसे महान कलाकारों के साथ काम किया है। बेहद तकनीकी बारीकियों को हासिल करने के बाद इन्होंने इंडिपेंडेंट सिनेमेटोग्राफर के रूप में डिजिटल कैमरे की पहली बॉलीवुड और साथ-साथ सुपर 35mm की फ़िल्म पहली फ़िल्म भी बॉलीवुड को दिया।

इनकी चर्चित फिल्में हिंदी में एक गुमराह, मुझे कुछ बनना है, हम मिलके दिखाएंगे, महादान, दंगल, हम तो हुए है तुम्हारे, सवा सेर गेहूँ, गुजराती में मिंढोर छुट्या मांडवे, हाल रूपली पेनवा, मने ले जा तरा मलक मा, कालजे कोरानी मारी साजना, लीसन 2 दिल, सिंधी में ट्रपड टेशन ते, साई सच्चो संतराम, मराठी में लग्न होणारची, जम्मू एंड कश्मीरी में इंकलाब, भोजपुरी में सखी हम न जाईबे ससुर घर में, गोरकी पतरकी रे, करंट मारे गोरिया, करनी के फल आज न त कल, दुर्गा बनली काली, चुटकी भर सिंदूर, मायके मत जाईबे हमरी जान, प्यार के रंग हज़ार, खोईछा, तोहरे में बसेला प्राण, छोटकी ठकुराइन, इत्यादि है। कुल मिलाकर इन्होंने रीजनल फ़िल्म इंडस्ट्री गुजराती, मराठी तेलगु तमिल, कन्नड़, बंगाली, सिंधी भोजपुरी, इत्यादि भाषाओं में काम किया है।

उत्कृष्टता कार्य के लिए 2017 में बिहार सरकार द्वारा भिखारी ठाकुर राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही सामाजिक कार्य मे भी सक्रिय हैं। हाल ही में अनुकल्प फिल्म प्राइवेट लिमिटेड की युवा निर्देशक डॉक्टर शताक्षी प्रेमसन एसोशिएट चित्रगुप्त आर्ट व फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 26 मार्च 2023 को संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ में आयोजित अनुकल्प इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्म “सवा सेर गेहूँ” के लिए अनुकल्प फ़िल्म नवरत्न अवार्ड मंत्री अभिलाषा गुप्ता के हांथो सम्मानित किया गया। इस फ़िल्म के निर्देशक दीपक ए. त्रिपाठी और निर्माता संतोष गुप्ता हैं। जल्द ही आने वाली फिल्में बेमिसाल खिलाड़ी, (भोजपुरी) बलम तोहरा प्यार में, (भोजपुरी), वेलकम ज़िंदगी (गुजराती) इत्यादि फिल्में आने वाली है।

स्थानीय वार्ड 42 के पार्षद पति शशिभूषण पंडित, और रियाज़ अंसारी, सुधीर ठाकुर, कृष्णमोहन कन्हैया, राजीव रोशन, त्रिभुवन राय, गौतम भारती, मुकेश बेचैन, विकास कुमार, राहुल, रंजन, उमा शंकर चौधरी और स्थानीय फ़िल्म कलाकार, नीरज, बादशाह, अभय शर्मा, सतीश साहनी, धर्मेंद्र सम्राट, सोनू कुमार, सुधीर ठाकुर, योगेंद्र चौधरी, अमर चौधरी, श्याम चौधरी, ज्योति चौधरी इत्यादि लोगो ने भी स्वागत किये।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment