Entertainment News

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘सड़ियां जस लिपट जा’

Shivani Singh and Mahi Srivastava's Bhojpuri folk song 'Sadiyan Jas Lipat Ja' released from Worldwide Records
Shivani Singh and Mahi Srivastava's Bhojpuri folk song 'Sadiyan Jas Lipat Ja' released from Worldwide Records

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘सड़ियां जस लिपट जा’

भोजपुरी सिने जगत में अपनी मोहक अदाओं का जादू चलाकर हर किसी का मन मोह रही एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। उनके फैंस फॉलोइंग की तादाद में भी काफी इजाफा हो रहा है। ऐसे में माही श्रीवास्तव के लाजवाब अदाकारी से सजा जब कोई भोजपुरी गाना ऑडियंस के बीच आता है, तो उसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी क्रम में पापुलर सिंगर शिवानी सिंह की आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने जोरदार ठुमका लगाकर गर्दा उड़ा दिया है। वह अपनी मोहक अदाओं और हुश्न की नजाकत से कयामत ढा रही हैं। इस गाने का फिल्मांमकन काफी रिच किया गया है। इस गाने के वीडियो को काफी शानदार बनाया गया है, जो देखने में बड़ा प्यारा लग रहा है। इस गाने का थीम भी बहुत मनोहारी है।

लिंकः https://youtu.be/7fW-s0lbqks?si=w4yv16hOZC8PwJ6c

भोजपुरी लोकगीत ‘सड़ियां जस लिपट जा’ के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने प्रियतम से बहुत प्यार करती हैं और उनसे वह थोड़ी देर के लिए भी दूर नहीं रह पाती हैं, इसलिए वह अपने पति को अपने करीब रखना चाहती हैं। इसी बात को लेकर पति बने कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल से अपने दिल की बात माही श्रीवास्तव इस तरह से गानों के जरिए बयां कर रही है। माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘हमरा से दूर जनि जा एको बीता, रहा बन्हाईल जईसे चोटी में फीता, कटहर के लासा जईसे सटिजा ए राजा जी, शरीरिया ऊपर सड़ियां जस लिपट जा ए राजा जी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सड़ियां जस लिपट जा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने इस गाने पर जमकर ठुमका लगाया है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और स्व० बॉबी, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।