श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर भजन संध्या
पटना 10 अगस्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के सौजन्य से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से 11 अगस्त की संध्या सात बजे से आठ बजे तक फेसबुक लाइव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भजन प्रस्तुत करने वाले मुख्य कलाकारों में कुमारी आर्या वर्मा, डा.संजीव शमा, विमल भूषण, संजना सिन्हा और हैप्पी श्रीवास्तव , बांसुरी पर समीर कुमार समेत कई कलाकार शिरकत करेंगे।
Add Comment