Entertainment News

शुरू हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ की शूटिंग

शुरू हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ की शूटिंग
शुरू हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ की शूटिंग

शुरू हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ की शूटिंग
—————————————————————–

अनुराग मूवीज के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई। फिल्‍म की शूटिंग बिहार में हो रही है। इस फिल्‍म के निर्माता शुबीर कुमार और यशवंत कुमार हैं, जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म बेहद ह्यूमरस है। फिल्‍म जब पर्दे पर आयेगी, तब लोग इसे बार – बार देखना पसंद करेंगे। इस फिल्‍म को रंजीत महापात्रा निर्देशित कर रहे हैं। लाइन प्रोड्यूसर बबली चंदा हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

वहीं फिल्‍म के निर्देशक रंजीत महापात्रा ने फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ को अमेजिंग बताया और कहा कि यह फिल्‍म कई मायनों में भोजपुरी के दर्शकों के लिए खास होने वाली है। लॉक डाउन के बाद यह हमारी पहली फिल्‍म है, जिसकी तैयार के लिए हमें बेहद समय मिला और अब हम पूरी तरह से फिल्‍म शूट करने के लिए तैयार हैं। या यूं कहें कि फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्‍म से जुड़े सभी कलाकार इसको लेकर उत्‍साहित हैं। उम्‍मीद है हम एक अच्‍छा प्रोजेक्‍ट लेकर आयेंगे।

उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘साधू जी नमस्‍ते’ में सुधीर कमल, सुजित सुगना, प्रियरंजन, माही खान, रत्‍नेश बरनवाल और अनिता सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म में बेहतरीन संगीत है, जिसके गीतकार साधना सरगम, सुरेश वाडेकर, कल्‍पना, रजनिर्मल, आलोक कुमार हैं। लेखक पप्पू प्रितम, मेकअप पिंटू का है। फाइट प्रदीप खड़का का है। कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह का है।