Entertainment News

6 अक्टूबर को रिलीज होंगी सिंह साहब द राइजिंग

6 अक्टूबर को रिलीज होंगी सिंह साहब द राइजिंग
6 अक्टूबर को रिलीज होंगी सिंह साहब द राइजिंग

6 अक्टूबर को रिलीज होंगी सिंह साहब द राइजिंग

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ” सिंह साहब द राइजिंग ” का इंतजार कर रहे दर्शकों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है क्यूंकि इसी 6 अक्टूबर को
फ़िल्म बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, मुम्बई और गुजरात के सिनेमा घरों मे रिलीज हो रही है. फ़िल्म के वितरक हैँ विमल पाण्डेय इंटरटेनमेंट. आपको बता दें की फ़िल्म के प्रमोशन के लिए फ़िल्म के कलाकार पटना और गोरखपुर सहित कई शहरों मे दर्शकों से सीधा संपर्क स्थापित करेंगे.

आपको बता दें की हाल ही मे फ़िल्म का ट्रेलर हाल ही मे रिलीज किया गया जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है. ट्रेलर देख कर ही लग रहा है की सिंह साहब एक सामजिक फ़िल्म है और कैसे गांव का एक युवक अपनी मेहनत, ईमानदारी और कर्मठता से सबको साथ लेकर लाखो परिवार की आजीविका का माध्यम बन जाता है. आपको बता दे की सिंह साहब द राइजिंग का निर्माण रामसखी रामनिवास फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले गीता सिंह, चंदा सिंह, नीतू सिंह ने किया है. सह निर्माता उदय भगत व संजू सिंह हैँ.जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है धीरज पंडित ने. फ़िल्म का लेखन किया है शुभम सिंह ने जबकि पटकथा शुभम सिंह के साथ धीरज पंडित ने लिखा है.

फ़िल्म के संवाद लेखक हैँ धीरज पंडित. सिंह साहब द राइजिंग के गीतकार हैँ मुसाफिर जौनपुरी और संगीतकार हैँ अरविन्द लाल यादव. फ़िल्म मे जहाँ देव सिंह, सिंह साहब की केंद्रीय भूमिका मे हैँ वहीं उनकी पत्नी की भूमिका मे हैँ अंजना सिंह और बड़े भाई की भूमिका मे हैँ सुशील सिंह. अन्य प्रमुख कलाकारों मे जे पी सिंह, बीणा पाण्डेय, रिंकू भारती, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह, राज मौर्या, सोनाली सिंह आदि प्रमुख हैँ