सोनू खत्री के निर्देशन में जय शंभू का मुहूर्त संपन्न
कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके फ़िल्म मेकर व अभिनेता सोनू खत्री अब फ़िल्म निर्देशक भी बन गये हैं। उनके निर्देशन में कोमल फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म जय शंभू का शुभ मुहूर्त धूमधाम से नेपाल में किया गया है। केंद्रीय भूमिका में स्टाइलिश सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू हैं।
उनका किरदार इस फिल्म में अब तक के उनके द्वारा निभाये गये किरदारों से काफी अलग होगा। नेपाल की हरी भरी वादियों में चिन्टू का धमाल दर्शकों को खूब लुभाने वाला है। इस फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के विभिन्न मनोरम स्थलों पर 17 जुलाई से शुरू की जा रही है। एक बार फिर सोनू खत्री और चिन्टू धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके पहले चिन्टू को लेकर सोनू खत्री भोजपुरी फ़िल्म प्रेम गीत का निर्माण कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन फ़िल्म जय शंभू के निर्माता कोमल कार्की हैं। फिल्म के निर्देशक सोनू खत्री हैं। सहनिर्माता भारत शाह, संगीतकार ओम झा, रजनीश मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता गोपाल शाह, अर्जुन केसी, सजन राय हैं। इस फ़िल्म के स्टोरी राईटर एंड क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती हैं। छायांकन हरी बद्र घाले, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा का है। मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, सोनू खत्री, देव सिंह, मातृ भारत शाह आदि हैं।
Add Comment