Entertainment News

युवा विलेन सोनु पांडेय इन दिनों फ़िल्म मेहरिया की शूटिंग में व्यस्त

युवा विलेन सोनु पांडेय इन दिनों फ़िल्म मेहरिया की शूटिंग में व्यस्त

निर्देशक धीरज ठाकुर की निर्देशन में बन रही भोजपुरी फ़िल्म मेहरिया की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही , इस फ़िल्म में युवा खलनायक सोनू पांडेय पागल प्रेमी के भूमिका में नज़र आएंगे , सोनू पांडेय ने बताया कि हर फिल्मों की तरह इस फ़िल्म में भी काम करने में बहुत अच्छा लग रहा हैं , लोगो को एक अलग क़िरदार में देखने को मिलेगा .

फ़िल्म में मज़्जे हुए कलाकारों के साथ काम कर के बहुत मजा आ रहा है  कस्ट की बात करे तो फ़िल्म में आम्रपाली दुबे, कनक पाण्डेय,संचित बनर्जी ,निशा दुबे,प्रियंका पंडित ,जे नीलम ,प्रकाश जैस,के के गोस्वामी,सुधाकर मिश्रा आदि जैसे बेहतरीन कलाकार हैं

फ़िल्म के निर्माता अनिल काबरा है ,जबकि फाइट मास्टर श्रवण है ,  सोनू पांडेय की कई फिल्में जो कि रिलीज़ को तैयार हैं जिसमे
प्रेम युद्ध,गबरू,पुलिशगिरी,प्यार कहे बनाया राम ने,ई बंधन प्यार के,सैया अरब गइले ना, तेरे संग यारा ,सड़क , डायन आदि कई फिल्में हैं ।।।