News

तीन भाषाओं में रिलीज होगी परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH तीन भाषाओं में रिलीज होगी परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक   सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए। तब वे एक पलटन के कमांडर थे। दुर्गम क्षेत्र नेफा में सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए दर्जनों चीनी सैनिकों को मौत के घाट […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

तीन भाषाओं में रिलीज होगी परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक

  सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए। तब वे एक पलटन के कमांडर थे। दुर्गम क्षेत्र नेफा में सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए दर्जनों चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। भारत-चीन की लड़ाई को इस फिल्‍म में 14000 फ़ीट की ऊंचाई पर फिल्‍माया गया हैइस दौरान पहाड़ की दुर्गम चोटियों शूटिंग दौरान पहाड़ पर फिसलने से अभिनेमा गिप्‍पी ग्रेवाल घायल भी हो गये थे।

इसके अलावा भी इस फिल्‍म में उन्‍होंने ज़्यादातर स्टंट्स खुद ही किये। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों जैसे – कारगिल और द्रासराजस्थान एवं असम में हुईजहां फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू को कई घंटो तक गाड़ी एवं पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। यह फिल्म मल्‍टीस्‍टारर इस फिल्म है, इस आज के ज़माने के नए अदाकारों के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे गिप्पी ग्रेवाल, गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू

About the author

martin

1 Comment

Click here to post a comment