सुधीर बाबू ने किया फिल्म ‘ ब्लैक’ का टीजर लांच
महंकाली मूवीज के बैनर तले बनी साउथ इंडियन फिल्म ‘ब्लैक’ का टीजर लांच साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सुधीर बाबू गारु के हाथ किया गया। इस टीजर को आदित्य म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल बड़े ही चाओ से देखा जा रहा है। ‘ब्लैक’ टीजर ने ही बता दिया है कि ये फिल्म कितने भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है। और इसमें दर्शकों भरपूर डॉयलॉग बाजी के साथ आदि साई कुमार का एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
फिल्म ‘ब्लैक’ के निर्माता महंकाली दिवाकर हैं, जिन्होंने हाल ही में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री की अनाम फिल्म का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म ब्लैक में दर्शकों को अभिनेत्री दर्शाना बनिक की मदहोश कर देने वाली अदाओं के साथ उनका दबंग अवतार भी देखने को मिलेगा। जो कि दर्शकों के लिए एक सरप्राइज की तरह होने वाला है।
‘ब्लैक’ के टीजर लांच के मौके पर सुपरस्टार सुधीर बाबू गारु ने कहा कि ये फिल्म आम फिल्मों से हटकर है, क्योंकि फिल्म की कहानी ही इसकी जान है। जो एक दम फ्रेश है। हर फिल्म में आपको रोमांस एक्शन देखने को मिलता है। लेकिन ब्लैक में आपको सस्पेंस,थ्रिल से लेकर रोमांस एक्शन सभी कुछ देखने को मिलने वाला है। फिल्म का टीजर ही इतना जबरदस्त है तो पूरी फिल्म कितनी शानदार होगी। फिल्म की पूरी यूनिट को मेरी शुभकामनाएं।
फिल्म में इनके अलावा अमानी,सूर्या, कौशल मंदा, परुध्वी राज, सत्यम राजेश, थागुबाथू रमेश सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
महंकाली मूवीस प्रस्तुत फिल्म के निर्देशक जीबी कृष्णा,कास्टिंग डायरेक्टर मिथिलेश तिवारी, डीओपी सतीश मुठ्यल, म्यूजिक सुरेश बोब्बिली, एडिटर अमर रेड्डी, आर्ट केवी रमन का है।
Add Comment