Entertainment News

सुपर स्टार Pradeep Pandey ‘Chintu ‘की पहली लंदन की फ़िल्म “चलते चलते” का ट्रेलर रिलीज

सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की पहली लंदन की फ़िल्म "चलते चलते" का ट्रेलर रिलीज
सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की पहली लंदन की फ़िल्म "चलते चलते" का ट्रेलर रिलीज

सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की पहली लंदन की फ़िल्म “चलते चलते” का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू का जलवा यूं तो वर्षो से बॉक्स ऑफिस पर चलता आ रहा है,चाहे वह अभिनय का मामला या रियलिटी शो को होस्ट करने का हो उन सभी मे वो फिट बैठ जाते है।इसीलिए अब उनको नये यूट्यूब भोजपुरी बॉक्स ऑफिस का किंग भी कहने लगे है। बीते 4 अक्टूबर नवरात्रि के पावन अवसर पर उनकी सात समुंदर पार लंदन में शूटिंग की हुई भोजपुरी रोमांटिक फिल्म”चलते चलते “का ट्रेलर फिल्मीची भोजपुरी के ऑफिसियल चैंनल पर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज होते ही चिन्टू के चाहनेवाले लाखों फैंसो ने इस फ़िल्म के पोस्टर और ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब तेजी से शेयर भी कर रहे है।

निर्माता अभय सिन्हा,शिवांशु पाण्डेय व पंकज तिवारी द्वारा निर्माण इस फ़िल्म के निर्देशक प्रिमांशु सिंह है। उल्लेखनीय यह है कि इस फ़िल्म के ट्रेलर में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू लंदन बॉय के दमदार किरदार में नज़र आ रहे है,उनका यह रोल काफी स्ट्रांग और फ़िल्म की कहानी के हिसाब से खूब मिल रहा है। वही उनके अपोजिट अभिनेत्री काजल राघवानी नज़र आ रही है,दोनो की केमेस्ट्री दर्शको बेहद पसंद आ रही है।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू कहते कि’ लंदन की शर्दियों में हमने इसकी शूटिंग पूरी की है,अगर फ़िल्म की बात करे तो यह फ़िल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकज है,जिसे हर वर्ष के दर्शक देख सकते हैं’। बरहाल प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इस फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज को लेके काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।
उनकी आने वली इस वर्ष कई फिल्में बनकर तैयार है जिसमे “इश्क,वन मैन आर्मी,भारत भाग्य विधाता,राउडी रॉकी”शामिल है।