टीचर्स एलेवन ने आर्टिस्ट एलेवन को चार रनो से हराया
पटना 29 मई जेनिथ कामर्स एकादमी द्वारा राजधानी पटना के पटना हाई स्कूल में आयोजित किक्रेट मैच में टीचर्स एलेवन ने आर्टिस्ट एलेवन को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से पराजित कर दिया।
टीचर्स एलेवन और आर्टिस्ट एलेवन के बीच आज दोस्ताना मैच खेला गया। आर्टिस्ट एलेवन के कप्तान अभिषेक मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का का फैसला किया। टीचर्स एलेवन ने 10 ओवरों के मैच में 05 विकेट के नुकसान पर शानदार 95 रन बनाये।
टीचर्स एलेवन के कप्तान सुनील कुमार सिंह ने आदित्य के साथ पारी की शुरूआत की।
टीचर्स एलेवन के कप्तान सुनील कुमार सिंह ने आदित्य के साथ पारी की शुरूआत की।
सुनील कुमार सिंह ने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर नाबाद 28 रन की आतिशी पारी खेली और अपनी टीम के खिलाड़ियों को मौका देने के लिये नाबाद रिटायर्ड हर्ट ले लिया। आदित्य ने शानदार 35 रन जबकि मास्टर उज्जवल ने 20 रन बनाये।
आर्टिस्ट एलेवन की शुरूआत टीम के कप्तान अभिषेक मिश्रा और जीशान ने की। जीशान ने आतिशी 40 रन बनाये लेकिन वह टीम को विजयी नही बना सके। कुमार संभव ने 25 रन जबकि काबुल ने 15 रन की पारी खेली। आर्टिस्ट एलेवन की टीम 10 ओवरो में 91 रन बना सकी।इस तरह आर्टिस्ट एलेवन को टीचर्स एलेवन से चार रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टीचर्स एलेवन की तरफ से आदित्य ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी का भी हुनर दिखाया और दो विकेट चटका लिये । आदित्य के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जीशान ने भी आलराउडंर की भूमिका निभायी और 40 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिये।
जेनिथ कामर्स एकादेमी के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मैच सौहार्दयपूर्ण वातावरण बनाने के लिये खेला गया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस तरह के मैच का आयोजन करते रहेंगे। आने वाले दिनों में बिहार के प्रतिष्ठित शिक्षकों और कलाकारों के बीच मैच का आयोजन किया जायेगा।
Add Comment