मेरी परी के बाद शुरु हुई ‘टिमटिम तारा’ की शूटिंग, पाखी हेगड़े, आदित्य ओझा, स्मिता सना आएंगे नजर
इंस्पायर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की दो फिल्म ‘टिम टिम तारा’ और ‘8रंगी दुल्हनियां’ का हुआ मुहूर्त, मनोज ओझा और चंदन सिंह हैं डायरेक्टर
भोजपुरी सिनेमा के बदलाव के दौर में भोजपुरी फिल्मों की मौजूदा छवि को और भी सशक्त बनाने के लिए फिल्म निर्माता सनी प्रकाश और फिल्म मेकर मनोज ओझा ने मजबूत हाथ मिलाया है। वे भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फिल्म देने के लिए आगे आये हैं। इसी क्रम में जहां इंस्पायर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘मेरी परी’ बनकर तैयार है, वहीं दो नई भोजपुरी फिल्मों ‘टिम टिम तारा’ व ‘8रंगी दुल्हनियां’ का ग्रैंड मुहूर्त किया गया है और साथ ही उन दोनों फिल्मों में से भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म पाखी हेगड़े, हैंडसम एक्टर आदित्य ओझा, क्यूट एक्ट्रेस स्मिता सना स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘टिम टिम तारा’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू कर दी गई है, जिसके निर्देशक चन्दन सिंह हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले ‘टिम टिम तारा’ तथा एक और फिल्म ‘8रंगी दुल्हनिया’ का शुभ मुहूर्त एक साथ बिग लेवल पर विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। इस अवसर पर फिल्म जगत से जुड़े कई गणमान्य जन सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही और सभी ने फिल्म के निर्माता सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी।
बता दें कि ‘8रंगी दुल्हनिया’ का निर्देशन मनोज ओझा करेंगे, जिन्होंने 18 साल बाद वापस बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। हालांकि मनोज ओझा भोजपुरी सिनेमा के तीसरा दौर की शुरुआत से ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं, जोकि सर्वविदित है। फिल्म ‘8रंगी दुल्हनिया’ के कलाकारों का चयन जारी है, जिसकी जानकारी अतिशीघ्र ही दी जाएगी।
बात करें फिल्म निर्माता सनी प्रकाश और प्रदीप कुमार झा की तो वे जब भी कोई फिल्म का निर्माण करते हैं तो हमेशा भोजपुरी सिनेमा की गरिमा प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर बेहतरीन फिल्म बनाने का निर्णय लेते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म ‘मेरी परी’ का भव्य पैमाने पर निर्माण करने के बाद ‘टिमटिम तारा’ और ‘8रंगी दुल्हनिया’ बनाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इंस्पायर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘टिम टिम तारा’ के निर्माता सनी प्रकाश और प्रदीप कुमार झा हैं। निर्देशक चन्दन सिंह हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। डीओपी ओम मिश्रा व धीरज बाघ, संगीतकार अमन श्लोक हैं। नृत्य कानू मुखर्जी का है। प्रोजेक्ट डिजाईनर मनोज ओझा, मार्केटिंग बाय मेक योर फिल्म इंडिया हैं। प्रोडक्शन सरोज मिश्रा कर रहे हैं। मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, पाखी हेगड़े, स्मिता सना, सुजान सिंह आदि हैं। इस फ़िल्म की मेकिंग व टेकिंग काफी स्ट्रांग की जा रही है। यह भोजपुरी फिल्मों से हर वर्ग के दर्शकों को फिर से जोड़ने के लिए बनाई जा रही है। यह फ़िल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए मिसाल कायम करेगी।