Entertainment News

दीदीजी फाउंडेशन संस्काशाला के बच्चों ने पत्रकार संघ के 16 वे सम्मान समारोह में दी बेहतरीन प्रस्तुति

The children of Didiji Foundation Sanskrit gave an excellent presentation at the 16th felicitation ceremony of the Association of Journalists.
The children of Didiji Foundation Sanskrit gave an excellent presentation at the 16th felicitation ceremony of the Association of Journalists.

दीदीजी फाउंडेशन संस्काशाला के बच्चों ने पत्रकार संघ के 16 वे सम्मान समारोह में दी बेहतरीन प्रस्तुति

पटना, दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने पत्रकार संघ के 16 वे सम्मान समारोह में दी बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगो का दिल जीत लिया।
पत्रकार संघ के 16 वे सम्मान समारोह में राजधानी पटना के कुरथौल स्थित फुलझड़ी गार्डन स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने राधा- कृष्ण और होली सांग पर लाजवाब प्रस्तुति देकर समां बाध दिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों में करण रूद्र, अंजली, लवती, रिया, स्वाति, प्रियंका, साक्षी,रश्मि,आसी, रितिका, सोनाली और खुशी शामिल है। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी.ठाकुर और पत्रकार संघ के सचिव सह मुख्य संपादक रंजीत कुमार ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

इस बीच दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को यदि प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच दिया जाये तो वे भी अपनी प्रतिभा से लोगों को दिल जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था दीदी जी फाउंडेशन हमेशा से इस दिशा में काम कर रही है कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर उन्हें सार्वजनिक मंच पर लाकर उनमें आत्मविश्वास लाया जा सके। डा.नम्रता आनंद ने बच्चों को मंच देने के लिए पत्रकार संघ के सचिव सह मुख्य संपादक रंजीत कुमार का आभार जताया है।