Entertainment News

चला ” मंजुल ठाकुर ” का जादू

चला " मंजुल ठाकुर " का जादू
चला " मंजुल ठाकुर " का जादू

चला ” मंजुल ठाकुर ” का जादू

भोजपुरी फ़िल्म जगत मे मनोरंजन के बादशाह के नाम से मशहूर निर्देशक लेखक व निर्माता मंजुल ठाकुर का जादू इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत मे सर चढ़ कर बोल रहा है. एक तरफ वे लगातार फिल्मो की शूटिंग मे व्यस्त हैँ तो दूसरी तरफ उनकी फिल्मे टेलीविज़न पर नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

उत्तर प्रदेश के बस्ती मे अपने प्रोडक्शन हाउस की चौथी फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर उन्होंने अगली फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है वहीँ उनकी फ़िल्म बाबुल कर द विदा आज तू प्यार से का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है

श्री आद्या इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैँ मंजुल ठाकुर, अपूर्वा मैडतिया और मोनिका सिंह जबकि निर्देशक हैँ मंजुल ठाकुर. फ़िल्म मे अक्षरा सिंह, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर सहित कई नामचीन सितारे मुख्य भूमिका मे हैँ.. आपको बता दें की पिछले सप्ताह मंजुल ठाकुर की फ़िल्म ” एक दिन की सास ” का प्रसारण भोजपुरी सिनेमा चैनल पर किया गया. फ़िल्म ने जी आर पी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बताया जा रहा है की मंजुल ठाकुर के पास सामाजिक फिल्मो की लम्बी लिस्ट है.