Entertainment News

यूपी, बिहार और झारखंड में चला फिल्म ‘Kasam Tiranga ke’ का जादू, दर्शको ने की फिल्म की जमकर तारीफ़

The magic of the film 'Kasam Tiranga Ke' played in UP, Bihar and Jharkhand, the audience praised the film
The magic of the film 'Kasam Tiranga Ke' played in UP, Bihar and Jharkhand, the audience praised the film

यूपी, बिहार और झारखंड में चला फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ का जादू, दर्शको ने की फिल्म की जमकर तारीफ़

भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह रिलीज़ हुई फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ Kasam Tiranga ke ने रिलीज़ के साथ ही दर्शको में एक अलग उत्त्साह भर दिया है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में बैक टू बैक दमदार एक्शन देख दर्शको में काफी ज्यादा जोश भर गया है। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय की काफी सराहना की जा रही है। वही फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों के अभिनय को देख दर्शक काफी खुश हुए है।

फिल्म में भोजपुरी जगत के तमाम चहिते चेहरे नजर आ रहे है और पहली बार इस तरह सभी कलाकारों को एक साथ देखकर दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे है और जमकर तारीफ़ भी कर रहे है। यूपी, बिहार और झारखण्ड में फिल्म देखने के बाद दर्शको ने अपनी खास प्रतिक्रिया दी। और फिल्म को लेकर काफी तारीफ़ की। वही फिल्म का संगीत भी लोगो की जुबान पर चढ़ गया है।

‘कसम तिरंगा के ‘फिल्म में भोजपुरी के महानायक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन के साथ विराज भट्ट,अरविन्द अकेला कल्लू  ,पूनम दुबे ,राकेश मिश्रा,समर सिंह,अजय सिन्हा मिन्टो,मनोज टाइगर ,साहिल खान ,चांदनी चोपड़ा, मुनमुम, करिश्मा मित्तल , मनोज मिश्रा सांडिल्य ,डॉ यादवेंद्र यादव ,मनीष यादव ( बाल कलाकार ) ,घनश्याम झा सहित अन्य कई जाने माने भोजपुरी के कलाकार नजर आएँगे। फिल्म को वितरक प्रांशुल मैजिक मूमेंट के प्रवीण सिन्हा ने रिलीज़ किया है।

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और टीम एंड मेकर्स एंटरटेनमेंट और स्वर्गीय डॉ. यु पी सिंह द्वारा कृत इस फिल्म के लेखक निर्देशक रवि भूषण है। फिल्म के सह-निर्माता है सूर्यभान यादव और मनोज मिश्रा वही फ़िल्मका संगीत ओम झा ने दिया है। गाने के लेखन प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती टुन टुन यादव और रवि भूषण ने किया है। छायांकन रवि चन्दन और जहाँगीर सय्यद ने किया है। संकलन गोविन्द दुबे, मारधार दिलीप यादव और हीरा यादव, कोरिओग्राफर रामदेव, कला महेंद्र सिंह विजय दास है।और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।