Entertainment News

भोजपुरी फिल्म ‘रोलेक्स आशिक एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Trailer of Bhojpuri film 'Rolex Aashiq Ek Prem Katha' released
Trailer of Bhojpuri film 'Rolex Aashiq Ek Prem Katha' released

भोजपुरी फिल्म ‘रोलेक्स आशिक एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

गोरखपुर – सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बन चुके एक्शन स्टार प्रदीप देव जिन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं इसी कड़ी में गोरखपुर के रहने वाले प्रदीप देव कि नई फिल्म आ रही है ,जो की टी म्यूजिक भोजपुरी के बैनर तले बन रही है फिल्म ‘रोलेक्स आशिक एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है इस फिल्म को आप लोग देखें और अपना प्यार आशीर्वाद दे, बात करें इस फिल्म के निर्माता सुमित दुबे व आदित्य देव, लेखक स्टोरी मुसाफिर जौनपुरी, निर्देशक विशाल पाटिल, कैमरामैन,राहुल गोस्वामी इसके साथ ही इसमें ऐजे हीरो एक्शन स्टार प्रदीप देव व कॉमेडियन स्टार शंभू बाबा की साली हीरोइन बबली दुबे ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसके साथी फिल्म में साउथ विलन 2 के रोल में हेमंत पालकर, दीपक सोलंकी ने किया है इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अजय यादव है , इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो परिवारिक कहानी है जहां पर इस फिल्म में एक प्रेम कथा को दर्शाया गया है जिसे बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है आप सब देखे फिल्म को अपना प्यार आशीर्वाद दें |