Entertainment First Look News

Uday Singhania, Pari Singh की फ़िल्म “Dil Pardesi Ho Gayaa” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Uday Singhania, Pari Singh की फ़िल्म "Dil Pardesi Ho Gayaa" का फर्स्ट लुक हुआ आउट
Uday Singhania, Pari Singh की फ़िल्म "Dil Pardesi Ho Gayaa" का फर्स्ट लुक हुआ आउट

उदय सिंघानिया, परी सिंह की फ़िल्म “दिल परदेशी हो गया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

लखनऊ – लयराना मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने जा रही “दिल परदेशी हो गया” Dil Pardesi Ho Gayaa”  का अभिनेत्री Pari Singh परी सिंह के जन्मदिन पर फर्स्ट लुक आउट हुआ फर्स्ट लुक की बात करे तो फर्स्ट लुक काफी इंट्रेस्टिंग दिख रहा है जिसमे दूल्हे की ड्रेस पहनें हुए फ़िल्म के अभिनेता उदय सिंघानिया दुल्हन की ड्रेस में व्हीलचेयर पर बैठी परी सिंह को ले जाते नजर आ रहे है जिन्हें देखकर एक प्योर साफ सुथरी लव स्टोरी प्रतीत हो रही है। बाकी पोस्टर से यही लग रहा है की ये फ़िल्म भोजपुरी में एक अलग कहानी वाली फिल्म साबित होगी। उम्मीद है फ़िल्म भोजपुरी बॉक्स आफिस पर अपना कमाल दिखाएगी।

बता दे उदय सिंघानिया Uday Singhania और परी सिंह Pari Singh की जोड़ी ने कई फ़िल्में एक साथ लगातार की है और इस जोड़ी को फ़िल्म जगत के निर्माता निर्देशक पसन्द भी कर रहे हैं जिससे इन्हें लगातार काम मिल रहा हैं और अभी हाल ही में लयराना मोशन पिक्चर ने इस जोड़ी को अपनी 5 फिल्मो के लिए अनुबंधित किया था जिसमे पहली फ़िल्म “दिल परदेशी हो गया” का कार्य शुरू हो गया है बहुत जल्द इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।

फ़िल्म के निर्माता यश राज शर्मा है जिन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है और फ़िल्म का निर्देशन करेंगे संदीप सिंह। फ़िल्म में गीत संगीत की बात करे तो बहुत कमाल का गीत संगीत है जिसे दिया साजन मिश्रा ने जिहोने भोजपुरी फ़िल्म जगत को कई सारे हिट गाने दिए है। फ़िल्म की इस बेहतरीन कहानी को पिंकू दुबे ने लिखा है और फ़िल्म का छायांकन करेंगे विपिन प्रसाद। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में उदय सिंघानिया और परी सिंह है बाकी के कलाकारों का चयन चल रहा है।