Entertainment News

पूर्वांचल का अनूठा प्रमोशन : सांसद निरहुआ, आम्रपाली और अवधेश मिश्रा ने बांधा शमा

पूर्वांचल का अनूठा प्रमोशन : सांसद निरहुआ, आम्रपाली और अवधेश मिश्रा ने बांधा शमा
पूर्वांचल का अनूठा प्रमोशन : सांसद निरहुआ, आम्रपाली और अवधेश मिश्रा ने बांधा शमा

पूर्वांचल का अनूठा प्रमोशन : सांसद निरहुआ, आम्रपाली और अवधेश मिश्रा ने बांधा शमा

आज़मगढ़ मे स्थानीय सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की बहूचर्चित वेब सीरीज पूर्वांचल के प्रमोशन के लिए निर्माता चैनल चौपाल की टीम आज आजमगढ़ पहुंची. हरिओध कला भवन मे उनकी टीम के नितिन गुप्ता, अनुज शर्मा के साथ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और अवधेश मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव और अजीत पांडेय और याशी फिल्म्स के पंकज तिवारी भी पहुचे. आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्र से आये सोशल मीडिया इन्फेलुसर से उन्होंने बाते की. इन्फेलुसर का नेतृत्व गौरव पंडित ने किया. इस मौके पर सैकड़ो की तादत मे आये इन्फेलुसर ने कलाकारों के साथ रील्स बनाये.

इस मौके पर सांसद निरहुआ ने कहा की आजमगढ़ की पृष्ठ भूमि पर बनी पूर्वांचल को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वेब सीरीज के निर्माता अभय सिन्हा और निर्देशक धीरज पंडित हैं। इस मौके पर याशी फिल्म्स के पंकज तिवारी भी मौजूद थे. प्रमोशन की खासियत रही पूर्वांचल के चुटिले संवाद जिसे बार बार दोहरा कर सांसद निरहुआ, आम्रपाली दुबे और अवधेश मिश्रा ने खूब तालिया बटोरी. सांसद निरहुआ भी पूरी तरह से मनोरंजन के रंग मे रंगे दिखे. चौपाल के नितिन गुप्ता ने बताया की चौपाल पर मनोरंजन का खजाना है जिसे मात्र 49 रूपये के सबस्क्रीपशन पर दर्शक देख सकते हैँ.