वैलेनटाइन वीक के अवसर पर रिलीज हुयी इश्क दुआ
पटना 13 फरवरी प्यार और रूमानियत का अहसास कराती हिंदी सांग इश्क दुआ वैलेंटाइन वीक के अवसर पर रिलीज कर दी गयी है। प्यार, स्नेह और रूमानियत के वैलेनटाइन वीक के अवसर पर यूटयूब चैनल INDIEGODS पर इश्क दुआ रिलीज की गयी है। प्यार और रूमानियत का अहसास कराती इस गाने के मुख्य भूमिका में प्रवीण माही , निर्जला सिंह , माही मीणा ,शालिनी सिंह , सूरज सिंह राजपूत ,निहारिका रॉय ,प्रेम कुमा राजू और सोनु पंडित ने मुख्य भूमिका निभायी है। प्रवीण माही और प्रेम आर के संगीत निर्देशन में बने इस खूबसूरत गाने को श्यामा शैलजा राय और प्रेम आर ने अपनी मखमली आवाज से पिरोया है। रवि राज सिंह के सशक्त लेखन और निर्देशन
में बने इस गीत को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
इश्क दुआ के निर्माता प्रवीण माही और प्रेम आर ने बताया कि हमने इस कहानी में प्यार को दुआ के रूप में पेश किया गया है। उन्होंने बताया है कि सच्चा प्यार किस्मत वालों को मिलता है और सच्चे प्यार की दुआ हमेशा कबूल होती हैं। उन्होने बताया कि गाने की शूटिंग बनारस में मनोरम लोकेशन में की गयी है। हम आगे भी अपने चाहने वालों के बीच अच्छे कंटेट से जुड़े गानो को लोगों के बीच लेकर आयेंगे।
Add Comment