Entertainment News

विधना नाच नचाबे 13 दिसंबर को कृष्णा टॉकीज में होगी प्रदर्शित

विधना नाच नचाबे 13 दिसंबर को कृष्णा टॉकीज में होगी प्रदर्शित

पटना 12 दिसंबर प्रेम,सदभाव,संस्कार,सामाजिक सरोकार की आंचलिक भाषा मगही मे बनी फीचर फिल्म “विधना नाच नचाबे” 13 दिसंबर को पटनासिटी के कृष्णा टॉकीज में प्रदर्शित होगी। प्रभात फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं मगही फिल्म विधना नाच नचाबे के निर्माता, निर्देशक, कथाकार, गीतकार प्रभात वर्मा हैं जबकि पटकथा-संवाद सहयोगी मुकेश चित्रांश हैं।इस फिल्म के मुख्य कलाकारो मे प्रभात वर्मा के साथ मुकेश चित्रांश, अंशिका वर्मा,सरवीन कुमार, ब्रजेश कुमार, अजीतेश ,प्रियंका सिन्हा, ऐश्वर्या झा, डॉक्टर सविता मिश्र “मागधी ” पूजा वर्मा, चन्द्रमणि पाण्डेय और ममता प्रमुख है।

प्रभात वर्मा ने बताया कि विधना नाच नचाबे 13 दिसंबर को कृष्णा टॉकीज में सुबह दस बजे से दिखायी जायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक गाँव की अनाथ बच्ची के जीवन से जुड़ी हुई है ।फिल्म मे सात गाने है, जिनमें टाइटिल सांग के अलावे छठ ,विवाह, ऑइटम,वोट, निर्गुण, प्रेम गीत में शामिल हैं।