Entertainment News

‘Vidyapith’ को लेकर Arvind Akela ‘Kallu’ ने जताई ख़ुशी, की योगेश मिश्रा की जमकर तारीफ़

'विद्यापीठ' को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू ने जताई ख़ुशी, की योगेश मिश्रा की जमकर तारीफ़
'विद्यापीठ' को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू ने जताई ख़ुशी, की योगेश मिश्रा की जमकर तारीफ़

‘विद्यापीठ’ को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू ने जताई ख़ुशी, की योगेश मिश्रा की जमकर तारीफ़

भोजपुरी फिल्मो के चोकलेटी हीरो कहे जाने वाले एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू Arvind Akela ‘Kallu इन दिनों यूपी में फिल्म ‘विद्यापीठ’ Vidyapith की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्त्साहित है। वही फिल्म के निर्देशक योगेश मिश्रा के साथ फिल्म करके उन्हें बेहद ज्यादा ख़ुशी भी हो रही है। एक खास बातचीत के दौरान अरविन्द अकेला कल्लू ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी ख़ुशी जताई और साथ ही शूट के दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया।

अरविन्द अकेला कल्लू Arvind Akela ‘Kallu ने बताया की ” मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तब से ही मुझे काफी उत्त्साह था मन में लेकिन अब जब मैं फिल्म के सेट पर फिल्म की शूटिंग के पलो को महसूस कर रहा हूँ तो मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है। फिल्म के सेट पर काम करने का उत्त्साह और लोगो में जोश देखकर मेरे अंदर जोश दोगुना हो गया है और मैं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हर पल बहुत खुश रहता हूँ क्योंकि हर एक सीन में उत्त्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म की पूरी टीम काफी मेहनत से शूट कर रही है। और यह एक अच्छा सिनेमा बनकर तैयार होगा। ”

बात करे फिल्म ‘विद्यापीठ’ Vidyapith की तो फिल्म की शूटिंग यूपी के बलरामपुर में की जा रही है। फिल्म के निर्माता निर्माता गोविंदाजी ( रंजीत जायसवाल ) हैं। और निर्देशन योगेश राज मिश्रा कर रहे है।

फिल्म के कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू ,Arvind Akela ‘Kallu आयुशी दत्त तिवारी , श्वेता माहरा, कृष्ण कुमार , विनीत विशाल, समर्थ चतुर्वेदी,मनोज टाइगर, जय शंकर पांडेय ,इंडियन फिल्म एकेडमी के 18 स्टूडेंट्स भी इस फिल्म में नजर आएँगे। जिनमे से कुछ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म के कोरिओग्राफर लकी विश्वकर्मा है। फिल्म का आर्ट देख रहे है सिकंदर, कॉस्टूयम कविता- सुनीता, फिल्म का लेखन मनोज पांडेय ने किया है और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।