Entertainment News

विनय राणा और रूपेश मिश्रा की ‘तोहरा के मान लेनी सजना’ का सेकंड शेड्यूल समाप्त, नई फिल्म ‘पायल तोहरे नाम के’ का हुआ मुहूर्त

Vinay Rana and Rupesh Mishra's second schedule of 'Tohra Ke Maan Leni Sajna' ends, new film 'Payal Tohre Naam Ke' auspicious
Vinay Rana and Rupesh Mishra's second schedule of 'Tohra Ke Maan Leni Sajna' ends, new film 'Payal Tohre Naam Ke' auspicious

विनय राणा और रूपेश मिश्रा की ‘तोहरा के मान लेनी सजना’ का सेकंड शेड्यूल समाप्त, नई फिल्म ‘पायल तोहरे नाम के’ का हुआ मुहूर्त

विनय राणा और रूपेश मिश्रा की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, फिल्म ‘पायल तोहरे नाम के’ का हुआ मुहूर्त

मानवी कल्याणी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘तोहरा के मान लेनी सजना’ के सेकंड शेड्यूल की  शूटिंग समाप्त कर ली गई है और उसी सेट पर नई फ़िल्म ‘पायल तोहरे नाम के’ का विधिवत मुहूर्त करके गाने की शूटिंग शुरू की गई। इस मौके पर फ़िल्म डायरेक्टर मिथिलेश अविनाश, एक्टर व प्रोड्यूसर रूपेश मिश्रा, हीरो विनय राणा, अभिनेता राजकपूर शाही, एक्ट्रेस अंकिता पांडेय, अर्चना सिंह, अंजली सिंह, अंशु तिवारी, लेंसी डिसूजा एवं अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने दोनों फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पायल तोहरे नाम के’ हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फ़िल्म में लीड हीरो विनय राणा हैं। विलेन रूपेश मिश्रा और राजकपूर शाही हैं। बाकी अन्य सभी कलाकारों का चयन जारी है। हमेशा अलग जोनर की फ़िल्म की मेकिंग करने वाले निर्देशक मिथिलेश अविनाश एक बार फिर साफ-सुथरी पूरे परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता रूपेश मिश्रा हैं, जो बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं। जल्द ही इस फ़िल्म का सेकंड शेड्यूल में उत्तर प्रदेश के कई खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी।