Entertainment News

वायरल हुई Ashish Verma की फ़िल्म ‘Gauri Sankar’ के सेट की तस्वीरें

वायरल हुई आशीष वर्मा की फ़िल्म 'गौरी शंकर' के सेट की तस्वीरें
वायरल हुई आशीष वर्मा की फ़िल्म 'गौरी शंकर' के सेट की तस्वीरें

वायरल हुई आशीष वर्मा की फ़िल्म ‘गौरी शंकर’ के सेट की तस्वीरें

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने म्यूजिक से कई हिट सांग्स देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नही है.भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टारों के साथ कई हिट सॉन्ग का निर्माण कर चुके आशीष वर्मा को उनके चाहनेवाले काफी प्यार करते है और उसी का नतीजा है की आशीष वर्मा अक्सर ही इस प्यार को अपने सुपरहिट गानों के जरिये कायम रखते है.

 

लेकिन आज हम आशीष वर्मा की किसी गाने के बारे में बात नही कर रहे है बल्कि आज हम आशीष वर्मा की आनेवाली फ़िल्म ‘गौरी शंकर’ की बात कर रहे है.गौरी शंकर इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों बनारस में कई जा रही है.इस फ़िल्म में आशीष वर्मा मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.इस फ़िल्म की शूटिंग के कुछ खास फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है जिसमे आशीष वर्मा एक दबंग पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे है.

एक म्यूजिक डायरेक्टर ,सिंगर के बाद अब आशीष वर्मा का एक्टिंग वाला अंदाज दर्शको को लुभाने को तैयार है.आपको बता दे की आशीष वर्मा ने कई और फिल्मे भी साइन की है जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरु की जाएगी.आना वाले साल में दर्शकों को उनके चहिते आशीष वर्मा का एक खास अंदाज देखने को मिलेगा.