कौन है अशोक प्रसाद अभिषेक जिसने खरीदी साजिद नाडियाडवाला की बुलेट प्रूफ कार
बॉलीवुड के बड़े बैनर नाडियाडवाला एंड संस के साजिद नाडियाडवाला की बुलेट प्रूफ बेंटले कार की चर्चा अक्सर होती रहती थी लेकिन अब खबर ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने अपनी बुलेट प्रूफ कार बेच दी है और उसे खरीदा है एक भोजपुरी फ़िल्म निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने । मात्र दो सप्ताह पहले ही भोजपुरी के इस निर्माता का नाम फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों ने सुना है लेकिन इस पंद्रह दिनों में उन्होंने दो बड़े धमाके कर सबको चौंका दिया है । पहला धमाका उन्होंने अभिनेता से राजनेता बने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की बायोपिक ” अभिनेता से राजनेता ” का मुहूर्त एक दर्जन से भी अधिक सांसद की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर में करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था तो अब उन्होंने बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं में से एक साजिद नाडियाडवाला की महंगी बुलेटप्रूफ कार उनसे खरीद कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है । सबके मन मे यह खयाल आ रहा है आखिर कौन है अशोक प्रसाद अभिषेक ? मूलतः कोलकाता निवासी अशोक प्रसाद अभिषेक लंदन में पढ़े लिखे हैं और आई टी प्रोफेशनल हैं ।
कम समय मे ही अपनी मेहनत से काफी सफलता हासिल कर चुके अशोक प्रसाद ने अपने बचपन के फिल्मी शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म निर्माण का फैसला किया । वे चाहते तो हिंदी की बड़ी से बड़ी फिल्म भी बना सकते थे लेकिन फ़िल्म निर्माण सीखने के इरादे से उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखा और आते ही जुबली स्टार ” निरहुआ ” की बायोपिक बनाने का फैसला कर लिया और अभिनेता अमरीश सिंह के सहयोग से इसकी जिम्मेदारी उन्होंने सौंपी जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा को । निरहुआ के जीवन पर बन रही इस फ़िल्म में वे रवि किशन , मनोज तिवारी सहित वे सभी कलाकार अतिथि कलाकार की भूमिका में रहेंगे जिनका योगदान निरहुआ के जीवन मे रहा है । बहरहाल , मात्र पंद्रह दिन में ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में छा जाने वाले निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने आगामी धमाके की भी तैयारी कर ली है और वो धमाका क्या होगा उसकी जानकारी जल्द ही आम लोगो तक पहुच जाएगी ।
Add Comment