Entertainment News

रवि यादव स्टारर भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का निर्माण कर रही है ‘यश एंड राज एंटरटेनमेंट’

Yash and Raj Entertainment is producing Ravi Yadav starrer Bhojpuri's first superhero film 'Neelkanth'
Yash and Raj Entertainment is producing Ravi Yadav starrer Bhojpuri's first superhero film 'Neelkanth'

रवि यादव स्टारर भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का निर्माण कर रही है ‘यश एंड राज एंटरटेनमेंट’

रवि यादव और आँचल पांडेय व्यस्त हैं भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ की शूटिंग में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे फिल्म निर्माता राकेश सिंह यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले भोजपुरी की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म ‘नीलकंठ’ का निर्माण कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय लोकेशन पर की जा रही है। मोस्ट टैलेंटेड लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के रवि यादव हैं और हीरोइन आँचल पांडेय हैं। बिग लेबल पर बन रही इस फिल्म ‘नीलकंठ’ में पूरी तरह से जबरदस्त एक्शन के साथ एक बेहतरीन कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अस्सी प्रतिशत वीएफएक्स
का प्रयोग किया जा रहा है। यूँ कहें कि यह बहुत भोजपुरी की अब तक की बहुत ही महँगी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग में बहुत ही टेक्नीक के साथ फिल्माया जा रहा है। जोकि फिल्म देखने के बाद ही दर्शकों को पता चल जाएगा।

गौरतलब है कि बिग लेबल पर टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म नीलकंठ के निर्माता राकेश सिंह हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अफीज जमाल और मुन्ना मोहित हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, डांस मास्टर विवेक थापा, एक्शन मास्टर दिलीप यादव हैं। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर सुधीर यादव हैं तथा फिल्म का प्रोडक्शन अजय सिंह कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि यादव, आँचल पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, अजय सूर्यवंशी, अजय पटेल, डॉली गुप्ता हैं, साथ ही प्रमुख भूमिकाओं कई स्थानीय कलाकार भी अपना अभिनय प्रतिभा दिखाने वाले हैं।

इस फिल्म के लेखक व निर्देशक रामधीन चौधरी ने बातचीत के दौरान के बताया कि ‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री धीरे धीरे अपनी पहचान इंटरनेशनल पर बढ़ाती जा रही है। इसलिए हमारी यही प्रयास है कि नीलकंठ फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के हर डिपार्टमेंट का कार्य हर प्रकार से इतना शानदार हो कि यह फिल्म पैन इंडिया में अपना स्थान बना सकें, जिससे भोजपुरी सिनेमा को एक दिशा प्रदान किया जा सके। भोजपुरी में भी अच्छी फिल्में बनती हैं जिससे आप नीलकंठ के रूप में देख सकते हैं। फिल्म निर्माता राकेश सिंह ने इस फिल्म की मेकिंग के लिए फुल छूट दे रखी है, जिससे हम बिना किसी रोकटोक के बिग लेबल पर इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वादा है कि दर्शकों को बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म नीलकंठ देखने को मिलेगी।’


About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment

Our Latest E-Magazine

Sponsered By