News

यंग इंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से नवाजे गये निशांत सोनी

यंग इंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से नवाजे गये निशांत सोनी पटना 05 मार्च जाने माने यूटयूबर निर्देशक और अभिनेता निशांत सोनी को यंगइंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।          स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन की ओर से राजधानी पटना के सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी में आयोजित समारोह में निशांत सोनी […]

यंग इंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से नवाजे गये निशांत सोनी


पटना 05 मार्च जाने माने यूटयूबर निर्देशक और अभिनेता निशांत सोनी को यंगइंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


         स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन की ओर से राजधानी पटना के सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी में आयोजित समारोह में निशांत सोनी को यंग इंडिया चेंज मेकर्स पुरस्कार से नवाजा गया है। निशांत को यह अवार्ड गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता सत्यकाम आनंद ने दिया। अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न राज्यों मे अपने-अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 100 परिवर्तनकर्ताओं तथा पहलकर्ताओं को स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन और श्री कृष्ण एकलव्य परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया है।


        निशांत सोनी अपने वीडियो के जरिये काफी चर्चाओ में रहते हैं। निशांत का यूटयूब चैनल एनएस की दुनिया ने लोगो के दिलो में अपनी अलग पहचान बना ली है। निशांत सोनी ने अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया। निशांत सोनी ने बताया कि स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन की ओर से यह अच्छी पहल शुरू की गयी। इस तरह का आयोजन बिहार में किये जाने से नवोदित लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि यूटयूबर के तौर पर मुझे इस सम्मान से नवाजा गया है। यूटयूबर की समाज के प्रति भी जिम्मेवारी बनती है। यटयूब पर ऐसे कंटेट डालने की जरूरत है जो समाज के विकास में महत्वपूर्ण साबित हो।


        इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सत्यकाम आनंद के अलावा,कुमार दीपक ,मुकेश हिस्सारिया  ,मुन्ना कुमार,  डॉ स्वयंभू सलभ, डॉ प्रियंका शाही, , वेदिक शक्तिस सीईओ जूही चौहान, मिस दिवा 2018 सुनन्दा सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार ,रवि प्रकाश समेत कई  गणमान्य शिक्षाविद,सामाजिक उद्यमी, पार्यवारणविद, कॉलेज प्रबंधन के प्रबंध निदेशक, प्राचार्य तथा वरिष्ठ शिक्षक भी शामिल हुये ।


        स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक विपुल शरण ने बताया स्किल माइण्ड्स एक गैर लाभकारी संस्था है जो शिक्षा, कौशल, रोजगार तथा उद्यमिता के क्षेत्र मे जागरूकता फैला कर लोगो को इनसे संबन्धित अवसरों के बारे मे बताती है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment