Engineering News

युवाओं के हाथों में देश का भविष्य : मधु मंजरी

युवाओं के हाथों में देश का भविष्य : मधु मंजरी

पटना 19 मार्च राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी ने कहा कि युवाओं के हाथों में देश का भविष्य
है इसलिये उन्हें बढ़चढ़कर राजनीति में आना चाहिये। रालोसपा के पार्टी विस्तार एवं 11 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर दुल्हिन बाजार ,पालीगंज प्रखंड के अंकुरि गाँव और बिजुलियाचक में बैठक की गई। बैठक में दुल्हिन बाजार युवा प्रखंड अध्यक्ष बंटी उर्फ निरंजन कुमार और पालीगंज प्रखंड युवा का अध्यक्ष सीटू वर्मा को बनाया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मधु मंजरी ने दोनो नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को माला पहनाकर कर उनका पार्टी में स्वागत किया। श्रीमती मघु मंजरी ने बताया कि आज देश का भविष्य युवाओ के हाथ मे ही है इसलिए युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी द्वारा 11 अप्रैल ज्योतिवा फुले के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए भी सभी लोगो को आमंत्रित किया।

मीडिया के पूछे गए सवाल महागठबंधन का चेहरा कौन होगा। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जिनके पास ज्यादा अनुभव होगा वही महागठबंधन का चेहरा होगा। उन्होंने इशारों ही इशारों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा का नाम बता दिया। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र मौर्य औऱ रालोसपा प्रदेश सचिव युवा ज्वाला स्वरूप समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।