Development News

जेनिथ कामर्स अकाडमी की अनूठी पहल वीडियो स्पीच कान्टेस्ट

जेनिथ कामर्स अकाडमी की अनूठी पहल वीडियो स्पीच कान्टेस्ट

पटना 11 अप्रैल कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स अकाडमी एक अनूठी पहल की शुरूआत की है जिसमें लोगों को वीडियो स्पीच कान्टेस्ट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनो वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है।भारत में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 130 करोड़ से अधिक आबादी लॉकडाउन में है. इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो रहा है।सरकार का आकलन है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कंट्रोल करने में मदद मिली है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोगों और अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंच रही है।

वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति टूटने पर कौन-कौन से गंभीर परिणाम होंगे और इसका समाधान क्या होगा इस मुद्दे पर जेनिथ कामर्स अकाडमी ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है जिसमें लोगों को वीडियो स्पीच कान्टेस्ट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इसमें शिरकत करने वाले लोगो को दो से चार मिनट का वीडियो बनना होगा। जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था का मंदी के दौर में जाना लगभग तय दिख रहा है। उन्होने बताया कि वीडियो स्पीच कान्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी वीडियो बनाकर 14 अप्रैल तक 9334102794 पर व्हाट्सएप करें। उन्होने बताया कि श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

2 Comments

Click here to post a comment