जेनिथ कामर्स एकाडमी की टैक्स कनसलटेनिसी सर्विस तथास्तु शुरू
पटना, 28 जनवरी कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकाडमी की टैक्स कनसलटेनसी सर्विस तथास्तु शुरू कर दी गयी है।
राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकाडमी की टैक्स कनसलटेनसी सर्विस तथास्तु की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित अभिषेक मिश्रा, समाजसेवी ब्रजेश वर्मा, पार्श्वगायक कुमार संभव, मुकेश कुमार, गोपाल कुमार, नीरज कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने फीटा काटकर टैक्स कनसलटेनसी सर्विस तथास्तु की शुरूआत की।
इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी के डाररेक्टर श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरूआत की गयी है। उन्होंने तथास्तु के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि अनुभवी चार्टड एकाउंटेंट की देखरेख में तथास्तु सर्विस की शुरूआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत जीएसटी एंड रिर्टन्स, इन्कम टैक्स रिर्टन, ऑडिट, कंपनी रजिस्ट्रेशन, टीडीएस एंड टैन, ट्रेड मार्क समेत अन्य सेवायें दी जायेगी। हमारी प्रोफसेनल टीम 24*7 लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे। हमारे यहां कम दर पर लोगों को सुविधा मिलेगी। प्राइवेसी एवं सेक्रेसी हमारी प्राथमिकता में शामिल है। आने वाले समय में बिहार के हर जिलों में तथास्तु सर्विस शुरू की जायेगी जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Add Comment