Celebrities Wallpaper News

”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया…….

”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया ———————————————————————   कृष्णा एलियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स और जे एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया ! जिस के प्रोडूसर मुंदराज […]

”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया
———————————————————————

  13179198_1010835998965228_651005418140930048_n


कृष्णा एलियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स और जे एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया ! जिस के प्रोडूसर मुंदराज सिंह नागर है तथा इस फिल्म को निर्माता अमिताभ गुंजन ”चन्नू ” जी ने प्रेजेंट्स किया है !.

13221489_1010836225631872_4591634190270755103_n

इस अवसर फिल्म इंडस्टरी के काफी लोगो ने निर्माता अमिताभ गुंजन ”चन्नू ” जी को बधाइयाँ दी ! इस औसर पर अविनाश शाही ,आदित्य मोहन ,संजय भूषण पटियाला ,रवि कश्यप ,मिथिलेश अविनाश ,नेहा तिवारी ,बेलू ,बैजू पांडेय,प्रियंका अरोड़ा,लक्सता,माही सिंह ,संजय सिंह ,समीर खान ,प्रिंस सिन्हा ,आदी लोग बधाइयाँ दी ! फिल्म के निर्मात अमिताभ गुंजन ने बताया की फिल्म के कलाकारों का चयन चल रहा है जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी ! आज़ चार भोजपुरी और एक हिंदी और एक मराठी फिल्म का निर्मार्ण कृष्णा एलियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा ! इन सभी फिल्मों ले लिया डायरेक्टर और कलाकारों का चयन चल रहा है !

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

 

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment